कोलकाता सिटी

कोलकाता में डेंगू के मामले 1200 के पार

पिछले एक सप्ताह में ही 139 नये मामले सामने आये हैं। जारी वर्ष के 1 जनवरी से 9 नवंबर तक डेंगू के 1245 मामले सामने आये हैं।

कोलकाता : महानगर में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मच्छरजनित इस घातक बीमारी ने शहरवासियों की नींद उड़ा रखी है। कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, डेंगू पीड़ितों की संख्या 1200 के पार पहुंच चुकी है। केवल पिछले एक सप्ताह में ही 139 नये मामले सामने आये हैं। जारी वर्ष के 1 जनवरी से 9 नवंबर तक डेंगू के 1245 मामले सामने आये हैं।

वहीं पिछले साल की तुलना में इस वर्ष डेंगू के मामले 33 प्रतिशत अधिक दर्ज किये गये हैं। केएमसी सूत्रों के मुताबिक, 2 नवंबर तक शहर में डेंगू के 1106 मामले दर्ज किये गये थे। वहीं पिछले साल की समान अवधि के दौरान 936 मामले चिह्नित किये गये थे। हालांकि, केएमसी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महानगर में डेंगू की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, वर्ष 2023 में इसी समयावधि तक डेंगू के 13,086 मामले सामने आये थे, जो इस बार की तुलना में कहीं अधिक थे। उस वर्ष डेंगू वायरस का सेरोटाइप-3 (डेन्व-3) सबसे प्रमुख था और व्यापक स्तर पर फैला था। इस बार डेन्व-3 के मामले सामने नहीं आये हैं।

सुरक्षात्मक कपड़े पहनें: लंबी बाजू की शर्ट, लंबी पैंट और मोज़े पहनें, खासकर सुबह और शाम को जब मच्छर सबसे ज़्यादा सक्रिय होते हैं।

मच्छर भगाने वाली क्रीम का उपयोग करें: डीईईटी (DEET) या पिकारिडिन जैसे मच्छर भगाने वाले उत्पादों को खुली त्वचा और कपड़ों पर लगाएं।

मच्छरदानी का उपयोग करें: सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, खासकर अगर घर में एयर कंडीशनिंग या खिड़कियों पर जाली न हो।

घर को सुरक्षित रखें: खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाएं ताकि मच्छर अंदर न आ सकें।

मच्छर नियंत्रण के उपाय

रुके हुए पानी को खत्म करें: कूलर, गमलों, पुरानी टायरों और अन्य बर्तनों में जमा पानी को हटा दें, क्योंकि ये मच्छरों के प्रजनन के स्थान हैं।

नियमित रूप से पानी बदलें: पक्षियों के नहाने के बर्तन और पालतू जानवरों के पानी के बर्तनों में पानी नियमित रूप से बदलें।

सफाई रखें: अपने घर के आसपास और अपने क्षेत्र को साफ रखें और कचरे का ठीक से निपटान करें, क्योंकि यह मच्छरों के छिपने की जगहों को कम करता है। 

SCROLL FOR NEXT