पटना - रेलवे में अगर आप काम करना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा मौका हो सकता है। भारतीय रेलवे की सोनपुर रेल मंडल 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए खास नौकरी लेकर आई है। सोनपुर रेल मंडल ने समस्तीपुर समेत 33 रेलवे स्टेशनों पर जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक पद के नाम से वैकेंसी में बहाली शुरू कर दी है। इससे यात्रियों और बेरोजगार युवाओं दोनों को सहुलियत मिलेगी।
33 स्टेशनों पर टिकट एजेंट नियुक्त करने का किया गया फैसला
इस भर्ती में चुने गए उम्मीदवारों को रेलवे की तरफ से परमिशन दी जाएगी कि वे अपने संबंधित रेलवे स्टेशन पर साधारण और प्लेअफॉर्म टिकट जारी कर सकें। रेलवे ने समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी, दलसिंहसराय, उजियारपुर, पूसा, विद्यापतिनगर, मोहिद्दीनगर, कर्पूरीग्राम समेत कुल 33 रेलवे स्टेशनों पर टिकट एजेंट नियुक्त करने का फैसला किया है।
इसके अतिरिक्त हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, सोनपुर, नवगछिया, मानसी, महेशखूंट, सेमापुर, दिघवारा, बछवारा, काढ़ागोला, देसरी, कुर्सेला, महानार रोड, लखमीनिया, नारायणपुर, गरौल, लाखों, भगवानपुर, तेघरा जैसे स्टेशन को भी शामिल किया गया है।
कमीशन बेस्ड है काम
भारतीय रेलवे ने यह साफ किया है कि इन एजेंटों का काम कमीशन बेस्ड रहेगा। चुने गए अभ्यर्थियों को हर यात्री टिकट पर 2 रुपये और मासिक सीजन टिकट पर 5 रुपये की दस से पैसे मिलेंगे। इल एजेंटों को 3 साल के लिए इस पद पर रखा जाएगा। इसके साथ भारतीय रेलवे ने कहा कि अगर उनका कार्य संतोषजनक रहा तो उनका कार्यकाल आगे बढ़ाया जाएगा और अगर काम में किसी तरह की लापरवाही मिली तो उन्हें कभी भी हटाया जा सकता है।
10वीं पास लोग कर सकते हैं आवेदन
इस योजना के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, टिकट बुकिंग काम शुरू करने के लिए उन्हें अपने टर्मिनल ईक्वीपमेंट, सीपीयू, कीबोर्ड, प्रिंटर और नेटवर्क पैनल का खर्च खुद वहन करना होगा। इसके साथ रेलवे ने यह भी कहा कि प्लेटफॉर्म टिकट जारी करने की जिम्मेदारी भी इन्हीं एजेंट्स पर निर्भर रहेगी। जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं वे 9 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप रेलवे की वेबसाइट पर जाकर आगे की जानकारी ले सकते हैं।