देश/विदेश

फिर किसके Podcast में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ? कौन है लेक्स फ्रिडमैन ?

लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में पीएम मोदी की दिलचस्प बातचीत

नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कंप्यूटर वैज्ञानिक और पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ हुई बातचीत की प्रमुख झलकियां साझा कीं। लेक्स फ्रिडमैन एक शोध वैज्ञानिक हैं और "लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट" नामक अपने शो को होस्ट करते हैं। उनके पॉडकास्ट में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ और प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हो चुकी हैं, जहां जटिल विषयों से लेकर आम जनता से जुड़े मुद्दों तक पर विस्तृत चर्चा की जाती है।

कई मशहूर हस्तियों को कर चुके हैं होस्‍ट

लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में कई मशहूर हस्तियां शामिल हो चुकी हैं, जिनमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली जैसे प्रमुख राजनेता शामिल हैं। इसके अलावा, विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज व्यक्तित्व जैसे एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, जेफ बेजोस, सैम ऑल्टमैन, शतरंज ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन और इतिहासकार युवाल नोआ हरारी भी उनके पॉडकास्ट का हिस्सा रह चुके हैं।

क्या कहा फ्रिडमैन ने ?

पॉडकास्ट के बाद फ्रिडमैन ने एक्स पर लिखा ​कि, "मैंने भारत के प्रधानमंत्री के साथ पॉडकास्ट के दौरान 3 घंटे की शानदार बातचीत की। यह मेरे जीवन की सबसे शक्तिशाली बातचीत में से एक थी। यह कल प्रसारित होगी।"

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा ?

फ्रिडमैन के पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि ,"@lexfridman के साथ यह वास्तव में एक आकर्षक बातचीत थी, जिसमें मेरे बचपन, हिमालय में बिताए वर्षों और सार्वजनिक जीवन की यात्रा सहित विविध विषयों पर चर्चा हुई। कृपया इस संवाद का हिस्सा बनें!"

SCROLL FOR NEXT