हैदराबाद: सऊदी अरब में हुए दुखद बस हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के लगभग 50 परिजन अंतिम संस्कार के लिए खाड़ी देश रवाना होंगे। यह जानकारी तेलंगाना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को दी। अधिकारी ने बताया कि अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में तेलंगाना सरकार की एक टीम अंतिम संस्कार की व्यवस्था सहित राहत कार्यों में समन्वय के लिए सऊदी अरब पहुंच गई है। पहचान से परे जल चुके शवों को सुरक्षित रखा गया है। मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए डीएनए परीक्षण किया जाएगा। अधिकारी ने कहा, ‘सऊदी अरब जाने वाले परिजन से डीएनए नमूने का मिलान होने के बाद ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।’
उन्होंने बताया कि तेलंगाना सरकार के अलावा, सऊदी सरकार भी मृतक के परिजन को मुआवज़ा दे सकती है। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करने के लिए डीएनए मिलान बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार के राजस्व विभाग को भी परिवार के सदस्यों को संबंधित दस्तावेज जारी करने होंगे। अधिकारी ने बताया कि सामूहिक अंतिम संस्कार होने की संभावना है।
राज्य सरकार ने सोमवार को कहा था कि पीड़ितों के प्रत्येक परिवार से दो सदस्यों को सऊदी अरब ले जाया जाएगा। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार, बस दुर्घटना में 42 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनमें से अधिकतर तेलंगाना के थे। हालांकि, हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वी. सी. सज्जनार ने सोमवार को मृतकों की संख्या 45 बताई।
तेलंगाना सरकार ने मृतकों का अंतिम संस्कार सऊदी अरब में धार्मिक परंपराओं के अनुसार करने और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का फैसला किया है।