देश/विदेश

PM Modi ने Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात

दोनों देशों में बढ़ रहे हैं व्यापार संबंध

नई दिल्ली - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट से मुलाकात की। राष्ट्रपति बोरिक अपनी पांच दिवसीय भारत यात्रा पर आए हैं। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है, जिसमें मंत्री, सांसद, व्यापार संघों के प्रतिनिधि और भारत-चिली सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े प्रमुख लोग शामिल हैं। राष्ट्रपति के रूप में यह बोरिक की पहली आधिकारिक भारत यात्रा है।

एस जयशंकर भी मिले राष्ट्रपति गोब्रियल से

पीएम मोदी से पहले विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने दिल्ली में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक से मुलाकात की थी। इस दौरान विदेश मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक से उनकी भारत की राजकीय यात्रा की शुरुआत में मुलाकात करके प्रसन्नता हुई। हमारे दीर्घकालिक सहयोग को और गहरा करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत से नई साझेदारी और अधिक जुड़ाव को बढ़ावा मिलेगा।''

राष्ट्रपति मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे गेब्रियल

राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत और चिली के संबंधों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इसके अलावा, वह भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भी मुलाकात करेंगे।

दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों में हुई है वृद्धि

भारत दौरे के दौरान राष्ट्रपति बोरिक 5 अप्रैल को चिली लौटने से पहले आगरा, मुंबई और बेंगलुरु का भी दौरा करेंगे। हाल के वर्षों में भारत और चिली के बीच व्यापारिक संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वर्ष 2020 की तुलना में 2024 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 1,545 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,843 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

SCROLL FOR NEXT