नई दिल्ली - बरसाना में रंगोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है, और मथुरा नगरी रंगों में सराबोर हो गई है। इस उत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए हैं।
आज बरसाना में पारंपरिक लड्डू होली का आयोजन हो रहा है, जबकि कल प्रसिद्ध लठमार होली खेली जाएगी। रंगोत्सव का शुभारंभ करने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरसाना में होली भी खेली। श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज से सामने आए एक वीडियो में उन्हें भक्तों पर पुष्पवर्षा करते हुए देखा गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
क्या कहा मुख्यमंत्री योगी ने ?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के भव्य आयोजन के बाद आज मैं होली की शुभकामनाएं देने और राधा रानी के चरणों में नमन करने बरसाना आया हूं। उन्होंने ब्रजभूमि को भारत के सनातन धर्म की अटूट आस्था का केंद्र बताया और कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि बाबा विश्वनाथ का धाम काशी, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन जन्मभूमि अयोध्या, और लीलाधारी श्रीकृष्ण की जन्मस्थली व लीला भूमि मथुरा, वृंदावन तथा बरसाना उत्तर प्रदेश में स्थित हैं।
मथुरा को लेकर क्या कहा सीएम योगी ने ?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में कहा कि यहां व्यापक स्तर पर विकास कार्य किए जाएंगे, जैसे अयोध्या, प्रयागराज और काशी में दिखाई दे रहा है, वैसे ही मथुरा में भी विकास दिखेगा। उन्होंने कहा कि संत समाज को यमुना मैया की चिंता थी, लेकिन अब इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अब तो दिल्ली में भी रामभक्तों की सरकार है, जिससे उम्मीदें और अधिक बढ़ गई हैं।
20 कुंतल लड्डुओं की वर्षा कराई गई
प्रेम और मिठास से भरी बरसाना की लड्डू होली बृषभानु नंदनी के आंगन में धूमधाम से खेली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं पर 20 कुंतल बूंदी के लड्डुओं की वर्षा की गई, जिसे लूटने के लिए भक्त उत्साहित नजर आए। फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को यह पारंपरिक लड्डू होली मनाई जाती है। स्थानीय हलवाई बबलू शर्मा ने बताया कि उन्हें श्रद्धालुओं की ओर से 10 कुंतल लड्डू तैयार करने का ऑर्डर मिला था, जबकि कुछ अतिरिक्त लड्डू भी बनाए जा रहे हैं। वहीं, सेवायत मोंटू गोस्वामी ने कहा कि लड्डू होली के दौरान भक्तों पर लगभग 10 कुंतल अबीर-गुलाल भी उड़ाया जाएगा, जिससे पूरा वातावरण रंगों और भक्ति से सराबोर हो जाएगा।