नई दिल्ली - बिहार में मैट्रिक की परीक्षा देकर घर आ रहें दो परीक्षार्थियों को गोली मार दी गई। इन दो में से एक छात्र अमित कुमार की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे छात्र की हालत इस वक्त गंभीर बताई जा रही है।
दोनों छात्रों का कसूर बस इतना सा था कि दोनों ने परीक्षा देते वक्त अपना पेपर दिखाने से मना कर दिया था। इसके साथ ही दोनों ने परीक्षा के दौरान आरोपी छात्रों को नकल करने से मना किया था। यह दोनों परीक्षार्थी डेहरी थाना क्षेत्र के मंजूबीघा गांव के निवासी हैं और दानों एक साथ ही मैट्रिक की परीक्षा देकर 20 फरवरी गुरुवार शाम अपने घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
इस घटना के बाद छात्रों के परिजनों में आक्रोश देखने को मिला। इस घटना की सूचना मिलते ही डेहरी एएसपी कोटा किरण कुमार सहित आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना के बाद लोग जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों परीक्षार्थियों को मां ताराचंडी धाम के समीप गोली मार दी गई। यह दोनों छात्र सासाराम बुढ़न मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा देने गए थे।
एक आरोपी हिरासत में
मृतक अमित कुमार शंभू बीघा गांव निवासी मंजू यादव का पुत्र था। वहीं दूसरा उसी गांव के कमलेश सिंह का पुत्र था। दूसरे छात्र का नाम संजीत कुमार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और रात भर चली छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक नाबालिक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया है। डेहरी एएसपी कोटा किरण ने बताया कि इस कांड के मुख्य अभियुक्त एक नाबालिक छात्र को हिरासत में लिया गया है और साथ ही और दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।