मनोरंजन

Sonu Sood की पत्नी के कार का हाइवे पर ट्रक से हुआ Accident

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

नई दिल्ली - बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के परिवार से जुड़ी एक गंभीर खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, उनके परिवार के कुछ सदस्य और पत्नी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। यह हादसा सोमवार रात हुआ। दुर्घटना मुंबई-नागपुर हाईवे के पास हुई। जैसे ही सोनू सूद को इस घटना की जानकारी मिली, वह तुरंत नागपुर के लिए रवाना हो गए। हादसे में उनकी पत्नी सोनाली, उनकी बहन का बेटा और बहन भी गाड़ी में सवार थे। गाड़ी की टक्कर एक ट्रक से हो गई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कार की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर अभिनेता सोनू सूद की पत्नी की कार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना काफी तेज रफ्तार में हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, हादसे के दौरान कार में सवार सोनू सूद की पत्नी और उनके भांजे को हल्की चोटें आई हैं। फिलहाल उनकी पत्नी सोनाली और उनके भांजे को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। हालांकि अभी तक परिवार के किसी सदस्य की तरफ से कोई बयान सामने नहीं है।

कैसी है सोनू की Personal Life ?

सोनू सूद और सोनाली की शादी 25 सितंबर 1996 को हुई थी। उनकी प्रेम कहानी नागपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान शुरू हुई, जबकि सोनाली वहां एमबीए कर रही थीं। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। आज ये कपल दो बेटों के माता-पिता हैं। सोनू सूद अपनी निजी ज़िन्दगी को हमेशा अपने प्रोफेशनल लाइफ से अलग रखते हैं।

SCROLL FOR NEXT