मनोरंजन

Battle of Galwan: आ गई ‘बैटल ऑफ गलवान’ की रिलीज डेट, इस दिन सलमान देंगे थिएटर पर दस्तक

फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी कर यह खबर साझा की, जिसमें अभिनेता को भारतीय सेना के एक अधिकारी की भूमिका में दिखाया गया है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने शनिवार को अभिनेता के 60वें जन्मदिन के अवसर पर यह घोषणा की। यह फिल्म भारत और चीन के बीच 2020 में हुए गलवान घाटी युद्ध पर आधारित है और इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है।

फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी कर यह खबर साझा की, जिसमें अभिनेता को भारतीय सेना के एक अधिकारी की भूमिका में दिखाया गया है। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी टीजर अपलोड किया। सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी।

सलमान ने जुलाई में ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ उनके करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक है। उन्होंने कहा, ‘‘यह शारीरिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण है। हर साल, हर महीने, हर दिन यह और भी कठिन होती जा रही है। अब मुझे प्रशिक्षण के लिए ज़्यादा समय देना पड़ता है। पहले मैं एक-दो हफ़्ते में ही प्रशिक्षण पूरा कर लेता था, अब मैं दौड़ता हूं, मुक्के मारता हूं और ये सब करता हूं।’’

सलमान ने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए ‘सिकंदर’ में एक्शन अलग था, किरदार अलग था लेकिन यह शारीरिक रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण है। इसके अलावा, लद्दाख में, ऊंचाई वाले इलाकों में और ठंड में शूटिंग करना भी एक अलग चुनौती है।’’ उनकी पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ थी, जो मार्च में रिलीज हुई थी।

SCROLL FOR NEXT