मनोरंजन

भारतीय क्रिकेट कप्तान के रूप में नजर आऐंगे राजकुमार राव, बन रही है बायोपिक

फैंस को करना होगा इंतजार

नई दिल्ली - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सौरव गांगुली के जिवन पर बायोपिक बन रही है। इसको लेकर सौरव गांगुली ने पुष्टि देते हुए बताया कि राजकुमार राव उनकी बायोपिक में उनका किरदार निभाएंगे।

पश्चिम बंगाल में मीडिया से बात करते हुए सौरव गांगुली ने बताया कि राजकुमार राव को मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया है। कुछ वजहों से फिल्म की शूटिंग अभी बंद है जिसके कारण फिल्म को आने में एक साल से ज्यादा का समय लग जाएगा। ऐसे में यह साफ हो गया है कि क्रिकेटर की लाइफ पर फिल्म बन रही है।

भारत के लिए खेलें 113 टेस्ट और 311 वनडे

सौरव गांगुली की लाइफ पर आधारित इस फिल्म में उनकी लाइफ के अलग पहलुओं के बारे में दिखाया जाएगा। उनके खेल के अलावा फिल्म में उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैच और 311 वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा बतौर कप्तान उन्होंने भारत को कई ऐतिहासिक जीत भी दिलाईं। सौरव गांगुली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2008 में संन्यास ले लिया और अपने पीछे एक महान विरासत छोड़ गए। अब उनके जीवन पर बन रही यह फिल्म फैंस को एक बार फिर इतिहास को जीने में मदद करेगी।

SCROLL FOR NEXT