बिजनेस

PhonePe में अब मिलेगा एआई की सुविधा, ChatGPT के साथ समझौता

Open AI में अंतरराष्ट्रीय रणनीति के प्रबंध निदेशक ओलिवर जे ने की घोषणा

नई दिल्लीः वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फोनपे ने भारत में अपने उपयोगकर्ताओं के लिए चैटजीपीटी सुविधाएं लाने के लिए ओपनएआई के साथ साझेदारी की बृहस्पतिवार को घोषणा की। कंपनी ने बयान में कहा कि इस सहयोग से फोनपे उपयोगकर्ता फोनपे उपभोक्ता ऐप और फोनपे फॉर बिजनेस ऐप के माध्यम से सीधे चैटजीपीटी की उन्नत कृत्रिम मेधा (एआई) सेवाएं मिलेंगी।

ओपनएआई में अंतरराष्ट्रीय रणनीति के प्रबंध निदेशक ओलिवर जे ने कहा, ‘ फोनपे के साथ हमारा सहयोग समूचे भारत में लोगों के लिए एआई को और अधिक सुलभ बनाने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारत नवाचार का एक वैश्विक केंद्र है और देश के ताने-बाने व इसके उपयोगकर्ता आधार के बारे में फोनपे की गहरी समझ इसे एक आदर्श भागीदार बनाती है।’

ओलिवर जे ने कहा, ‘ यह साझेदारी समूचे भारत में उपभोक्ता एआई के व्यापक मूल्य को प्रदर्शित करेगी जिससे लाखों उपयोगकर्ताओं को अपने दैनिक जीवन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।’

SCROLL FOR NEXT