बिहार

अवैध घुसपैठिए देश की सुरक्षा के लिए खतरा : अमित शाह

चंपारण में NDA सरकार बनने पर नया हवाई अड्डा और चीनी मिलों का पुनरुद्धार

बेतिया : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के शासनकाल में “हत्या, नरसंहार और बलात्कार” जैसी घटनाएं आम थीं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार में ‘बाहुबलियों’ के लिए कोई जगह नहीं है।

मखाना बोर्ड की बात की

अमित शाह ने मखाना बोर्ड के गठन को राज्य के लिए जरुरी कदम बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मखाना बोर्ड की स्थापना की, लेकिन अगर ‘लालू एंड कंपनी’ की सरकार बनी तो वे ‘घुसपैठिया घुसाओ बोर्ड’ बना देंगे। यह रोजगार के अवसरों को खत्म कर देगा।

RJD देश की संप्रभुता के लिए खतरा

अमित शाह ने अवैध घुसपैठियों के मुद्दे को ही आगे बढ़ाते हुए लालू, तेजस्वी पर तीखा हमला करते हुए RJD को देश की संप्रभुता के लिए खतरा बताया और कहा अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए न केवल देश के नागरिकों के रोजगार छीनते हैं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करते हैं। यह चुनाव राज्य को “घुसपैठियों से मुक्त” करने का अच्छा अवसर है।

चंपारण में बनेगा नया हवाई अड्डा

अपने सम्बोधन के दौरान शाह ने घोषणा की कि अगर राज्य में NDA की सरकार फिर से बनी तो चंपारण में एक नया हवाईअड्डा बनाया जाएगा, क्षेत्र की सभी बंद चीनी मिलों को सहकारी समितियों के माध्यम से फिर से शुरू किया जाएगा और थारू समुदाय के लिए विशेष योजनाएं शुरू की जाएंगी।

महागठबंधन नहीं ‘ठगबंधन’

गृहमंत्री अमित शाह यहीं नही रुके बल्कि उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि महागठबंधन एक ‘ठगबंधन’ है, जिसके विचार देश विरोधी हैं, अगर ये सत्ता में आ जाते हैं तो चंपारण ‘मिनी चंबल’ में बदल जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को विकास, सुरक्षा और सुशासन के मार्ग पर बनाए रखने के लिए NDA को वोट दें।

SCROLL FOR NEXT