पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को जारी मतगणना में निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी की असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन’ (AIMIM) 3 सीट बढ़त पर बनाए हुए है। AIMIM के मोहम्मद सरवर आलम कोचाधामन में 11,156 मतों से, अमौर में अख्तरुल ईमान 14,262 मतों से और बायसी में गुलाम सरवर 5,756 मतों से आगे हैं। ये सभी सीट सीमांचल क्षेत्र में हैं, जहां मुस्लिम आबादी अच्छी-खासी है।
वहीं वाम दल 9 विधानसभा सीट पर आगे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) लिबरेशन सात सीट पर आगे है, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) दो सीट पर आगे है। भाकपा (माले) लिबरेशन के उम्मीदवार दरौंदा, पालीगंज, आरा, डुमरांव, काराकाट, अरवल और घोसी सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं। दूसरी ओर, माकपा हायाघाट और विभूतिपुर सीट पर आगे है।
ये भी पढ़ें :- बिहार रिजल्ट : मोदी-नीतीश की जोड़ी ने किया कमाल, राजग 194 और महागठबंधन 44 सीटों पर आगे, राघोपुर से तेजस्वी 219 मतों से आगे
राज्य की 243 विधानसभा सीट में से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधान 190 से अधिक सीट पर आगे है, जबकि ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन केवल 49 सीट पर आगे है। दोनों वामपंथी दल ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक हैं। एआईएमआईएम ने किसी भी गठबंधन में शामिल हुए बिना, स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा।
निर्वाचन आयोग के दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, राजग 243 सीट में से 186 सीट पर आगे था जबकि महागठबंधन लगभग 46 सीट पर ही बढ़त बनाए हुए था। अभी कई दौर की मतगणना बाकी है इसलिए संख्या में बदलाव की संभावना है।
ऐसा माना जा रहा है कि शाम तक स्थिति में उलटफेर देखने को मिल सकता है। हालांकि NDA आशान्वित है कि उनकी जीत होगी और उनके पार्टी मुख्यालय में जश्न भी शुरू हो चूका है। वहीं RJD और कांग्रेस मतगणना में हेराफेरी का आरोप लगाया है। पक्ष-विपक्ष इस मुद्दे पर एक दूसरे पर हमलावर है जबकि चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।