सोशल मीडिया पोस्ट 
बिहार

बिहार BJP ने तेजस्वी यादव को बताया ‘लापता’

सोशल मीडिया पोस्ट पर सियासी घमासान

पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव को लापता बताए जाने से संबंधित भारतीय जनत पार्टी (BJP) की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

बिहार BJP की सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, 'लापता की तलाश! नाम-तेजस्वी यादव, पहचान-नौवीं फेल, आखिरी बार कब देखा गया-मीडिया से मुंह छिपाकर भागते हुए।'

इस मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी आक्रामक प्रतिक्रिया दी। JDU के विधान परिषद सदस्य और प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि जो छात्र पढ़ाई में रुचि नहीं रखते, वे अक्सर स्कूल से भागते हैं और तेजस्वी यादव भी उसी तरह ‘स्कूल से भागे हुए नेता’ हैं।

उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने उन्हें राजनीतिक रूप से नकार दिया है और यही वजह है कि वे सार्वजनिक जीवन से दूरी बनाए हुए हैं। कुमार ने कहा, तेजस्वी यादव के पिता को ही यह नहीं पता कि उनका बेटा कहां है, तो प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल क्या जानकारी देंगे।

उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में सवाल उठाया कि तेजस्वी यादव आखिर किस ‘ग्रह’ पर हैं। कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव खुद बिहार की राजनीति के लिए एक ‘ग्रह’ बन चुके हैं, जो केवल बाधा उत्पन्न करता है।

बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के करीब 20 दिन बाद, 4 दिसंबर को तेजस्वी यादव यूरोप गए थे। इस दौरान उनकी पत्नी और दोनों बच्चे भी उनके साथ थे। नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद उन्होंने विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र में भी भाग नहीं लिया, जिसे लेकर सत्ता पक्ष लगातार निशाना साध रहा है।

SCROLL FOR NEXT