कोलकाता : मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनोज कुमार अग्रवाल ने सोमवार को सीईओ कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आज एक समीक्षा बैठक में बीएलओ (Booth Level Officer), एरिया असिस्टेंट, ईआरओ और अन्य अधिकारियों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में कनेक्टिविटी की समस्या, इंटरनेट सेवा बाधित होने और डेटा एंट्री में कठिनाइयों का उल्लेख किया गया।
अधिकारियों ने माना कि बीएलओ भारी दबाव में काम कर रहे हैं, फिर भी वे अपनी पूरी मेहनत से घर-घर जाकर डाटा सत्यापन कर रहे हैं। सीईओ ने बीएलओ के कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। बैठक में बताया गया कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में कई मतदाताओं से संपर्क किया गया।
बीएलओ स्वास्थ्य और असमर्थता पर ध्यान
BLO पर बढ़ते दबाव और उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को गंभीरता से लिया गया। जिला प्रशासन ने निर्देश दिया कि बीएलओ को आवश्यक मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जाएं और असमर्थता की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
कार्य की प्रगति और लक्ष्य
अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर, मालदह और पूर्व बर्दवान जिलों के डिजिटलीकरण प्रदर्शन के आंकड़े प्रस्तुत किए गए, जिनमें 65% से 66% तक कार्य प्रगति दिखाई गई, जबकि कुछ जिलों ने 100% लक्ष्य प्राप्त किया है। बीएलओ ने 99.76% एन्यूमरेशन फॉर्म सफलतापूर्वक वितरित किए हैं।
ये भी पढ़ें:- SIR और चुनाव पर तृणमूल का बड़ा प्लान