हावड़ा : डोमजूड़ के सलप 2 नंबर ग्राम पंचायत के बागपाड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तीन महीने के मासूम को उसकी ही दादी ने स्थानीय तालाब में फेंक कर मौत के घाट उतार दिया। घटनाक्रम के मुताबिक, बच्चा अपनी दादी सारथी बनर्जी के पास ही सो रहा था। सुबह उसने पड़ोसियों को बताया कि बच्चा चोरी हो गया है। इसके बाद पूरे इलाके के लोगों ने बच्चे की खोजबीन शुरू की। कुछ ही देर बाद पास के एक तालाब से बच्चे का शव बरामद हुआ।
मासूम को तुरंत डोमजूड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित दादी सारथी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, सारथी देवी ने स्वीकार किया है कि उसने ही बच्चे को पानी में फेंक दिया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने अभिजीत बनर्जी के तीन महीने के पुत्र अर्नव का शव तालाब से बरामद किया है। मामले में कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।' इस हृदय विदारक घटना से पूरे इलाके में शोक और सदमे का माहौल व्याप्त है।