प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : मुख्य सचिव नंदिनी चक्रवर्ती ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर नवान्न में एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में होम सेक्रेटरी जे.पी. मीणा, कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में रेड रोड परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को विशेष रूप से प्राथमिकता दी गई। सूत्रों के अनुसार, मुख्य सचिव चक्रवर्ती ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम, प्रवेश–निकास पर सख्त जांच, निगरानी व्यवस्था और कार्यक्रम के दौरान किसी भी तरह की चूक न हो, इस पर विस्तार से चर्चा की।
इसके साथ ही गणतंत्र दिवस परेड से जुड़ी झांकी के निर्माण और प्रस्तुति को लेकर भी अहम निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने झांकी के थीम, डिजाइन और संदेश को लेकर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इस वर्ष राज्य की झांकी दिल्ली के 'कर्तव्य पथ' पर भी प्रदर्शित की जाएगी, जिसे लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई।
सूत्रों के मुताबिक, ‘वंदे मातरम्’ थीम पर आधारित राज्य की झांकी में सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय भावना को प्रमुखता से दर्शाने पर जोर दिया गया है। मुख्य सचिव ने समयबद्ध और समन्वित तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा, सुरक्षा और भव्यता के साथ संपन्न होना चाहिए।