Election 2024: हावड़ा में 20 मई को तो कोलकाता में इस दिन डाले जाएंगे वोट, यहां पढ़ें

Election 2024: हावड़ा में 20 मई को तो कोलकाता में इस दिन डाले जाएंगे वोट, यहां पढ़ें
Published on

कोलकाता: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। अप्रैल के मध्य से लेकर जून के पहले सप्ताह तक करीब डेढ़ महीने में बंगाल में 7 चरणों में आम चुनाव आयोजित किए जाएंगे। शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18वें लोकसभा की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद, राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. आरिज आफताब ने संवाददाता सम्मेलन कर राज्य में आम चुनाव की तालिका की जानकारी साझा की। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत आखिरी दो लोकसभा चुनाव (2014 और 2019) की परिपाटी को बरकरार रखते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव की शुरूआत भी उत्तर बंगाल से होगी।

  1. 19 अप्रैल- कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी
  2. 26 अप्रैल- दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट
  3. 7 मई- मालदह उत्तर, मालदह दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद
  4. 13 मई- बहरमपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्दवान पूर्व, बर्दवान- दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम
  5. 20 मई- बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग
  6. 25 मई- तमलुक, कांथी, घाटाल, झाड़ग्राम, मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा और विष्णुपुर
  7. 1 जून- दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर

सभी मतदान क्षेत्रों की मतगणना 4 जून को हागी। इसके साथ ही मुख्य चुनाव अधिकारी ने राज्य के दो रिक्त विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव की भी तालिका साझा करते हुए कहा कि भगवानगोला विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 7 मई को मतदान कराए जाएंगे। इस दौरान करीब 2,77,467 मतदाताओं के लिए 281 पोलिंग बूथ तैयार किए जाएंगे। वहीं बरानगर विधानसभा सीट के लिए सातवें चरण की मतदान प्रक्रिया यानी 1 जून को मतदान होंगे। इस दौरान 2,18,415 मतदाताओं के लिए 252 पोलिंग बूथ स्थापित किए जाएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in