सन्मार्ग – पूर्वीभारतकीविश्वसनीयहिंदीआवाज
पूर्वी भारत का सर्वाधिक प्रसारित, सन्मार्ग हिंदी दैनिक प्रति दिन 2,25,000+ प्रतियों के प्रसार और 15 लाख से अधिक पाठकों के साथ हिंदी पत्रकारिता का एक प्रमुख स्तंभ है।।
________________________________________
स्थापना और आदर्श दृष्टिकोण
- संस्थापक: संत स्वामी करपात्री जी महाराज ने 14 अगस्त 1946 को ‘Sanmarg’ (सत्य मार्ग) नाम से इसका प्रकाशन शुरू किया, ताकि सत्य, नैतिकता और राष्ट्र सेवा आधारित पत्रकारिता को बढ़ावा मिले।।
- सन्मार्ग की शुरुआत अखिल भारतीय राम राज्य परिषद की मान्यताओं पर आधारित थी, जिसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक मीडिया भूमिका निभाना था।
________________________________________
विस्तार और विकास यात्रा
- प्रारंभिक कदम वाराणसी से शुरू होकर धीरे-धीरे विस्तृत नेटवर्क में तब्दील हुए- अब यह कोलकाता, सिलिगुड़ी, रांची, पटना, भुवनेश्वर, आसनसोल, खड़गपुर और नागालैंड एवं अरुणाचल प्रदेश से प्रकाशित होता है।
- दैनिक प्रसार संख्या लगभग 2,25,000 है और पाठक संख्या 15 लाख+ तक पहुंच चुकी है. विश्वभर में ई-पेपर और डिजिटल ऐप के माध्यम से भी व्यापक पहुंच बना रहा है।
________________________________________
वर्तमान नेतृत्व और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स
प्रकाशकSanmarg Pvt. Ltd., कोलकाता में स्थित है।
Board of Directors:
- विवेक गुप्त – Managing Director & Chief Editor (नियुक्ति:31 अक्टूबर 1995), मीडिया + राजनीतिकपृष्ठभूमि, अख़बारकेदिशानिर्धारणकेप्रमुख।
- रुचिका गुप्ता – Whole time Director (नियुक्ति:23 अगस्त 2000), मार्केटिंगऔरसंचालनरणनीतियोंमेंमहत्वपूर्णभूमिका।
- गोपालप्रसाद चौधरी – Director (नियुक्ति: 23 जून 2007), दीर्घकालिकअनुभवऔरनीतिनिर्देशक।
- आत्माराम सोंथलिया – Director (नियुक्ति: 15 दिसंबर 2006), संस्थापकप्रमोटरोंमेंसेएक, प्रबंधनसहयोगी।
(नोट: अन्यनिदेशकजैसे Mamta Binani और Mahesh Kumar Agarwal भीबोर्डमेंशामिलहैंपरप्रमुखनेतृत्वचारसदस्योंपरनिर्भर है)
________________________________________
बाजार उपस्थिति – उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, ओडिशा में विस्तार
- मुख्य रूप से पूर्वी भारत (बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, अंडमान) में सर्वाधिक प्रसारित, जहां हिंदी भाषी 95% से अधिक क्षेत्रों में यह पहुंच रखता है।
- बिहार (पटना), झारखंड (रांची) में शक्तिशाली उपस्थिति है, प्रति दिन लाखों की संख्या में प्रतियां बिकती हैं और पाठक इससे जुड़े हैं।
- उत्तर प्रदेश, विशेषकर सीमांत क्षेत्रों में हमारे ई-पेपर और डिजिटल प्रभाव है। हमारा ऐप भी UP न्यूज कवर करता है।
- ओडिशा (भुवनेश्वर) में नियमित संस्करण प्रकाशित होते हैं और राजस्थान में समय-समय पर विशेष फीचर्स व ऑनलाइन कवरेज द्वारा उपस्थिति बनाई गई है।
________________________________________
मूलमंत्र, संपादकीय सिद्धांत और ब्रांड पहचान
- सन्मार्ग का मार्गदर्शक आदर्श वाक्य है:‘पाठक हमेशा सर्वोपरि’
यह प्रतिबद्धता हर रिपोर्टिंग, एडवरटाइजिंग व संसाधन फैसलों में पाठक के हित को प्राथमिकता देती है।
- संपादकीय दृष्टिकोण बैलेंस्ड, निर्भीक और तथ्य आधारित है, जो विश्वास और निष्पक्षता का आधार है।
- ब्रांड पहचान को आधुनिक युग के अनुसार डिजिटलीकृत किया गया है। जैसे- नया लोगो, ई पेपर प्लेटफॉर्म, मोबाइल एप्लिकेशन, सोशल मीडिया एंगेजमेंट, एक तरह से 360 डिग्री मीडिया ब्रांड बनने की दिशा में काम जारी है।