नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह दिल्ली के गिरीनगर स्थित हनुमान मंदिर की सब्जी मंडी में पहुंचे और वहां सब्जियों के दाम पूछते हुए नजर आए। राहुल गांधी को मंडी में देखकर स्थानीय लोग हैरान रह गए। इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं ने बढ़ती महंगाई के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। महिलाओं ने बताया कि आम आदमी महंगाई के कारण बहुत परेशान है। उन्होंने बताया कि अब कोई भी सब्जी 30-35 रुपये किलो से कम नहीं मिल रही है। खासकर मटर, जो सीजन में 60 रुपये प्रति किलो बिकती थी, अब 120 रुपये किलो से नीचे नहीं आ रही है। राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए यह भी कहा कि “जो लहसुन कभी 40 रुपये किलो बिकता था, अब वह 400 रुपये किलो हो गया है।” राहुल गांधी ने इस दौरान मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ चुका है, और केंद्र सरकार इससे बेखबर है, जैसे वह कुंभकरण की नींद सो रही हो।
महिला ने गुस्से में दिया जवाब
मंडी में राहुल गांधी को देख एक महिला ने गुस्से में कहा कि “पूरे साल कोई भी सब्जी सस्ती नहीं हुई। आलू-प्याज जैसी बेसिक सब्जियों के दाम भी नहीं घट रहे हैं।” दूसरी महिला ने बताया कि अब लोग 5 सब्जी खरीदने आते हैं, लेकिन महंगाई के कारण सिर्फ 2 ही सब्जियां ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई ने आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। इस दौरान राहुल ने एक महिला से सवाल किया, “आपके हिसाब से महंगाई क्यों बढ़ रही है?” महिला ने जवाब देते हुए कहा, “सरकार बैठी हुई है, कुछ नहीं कर रही। सरकार महंगाई के मुद्दे पर सिर्फ भाषण देती है, लेकिन यह नहीं देखती कि आम आदमी इतनी महंगाई में कैसे खाएगा?”
लहसुन हुआ सोने से भी महंगा
जब राहुल गांधी सब्जीवाले से लहसुन का दाम पूछते हैं, तो महिला ने कहा, “भैया, अब आम आदमी लहसुन नहीं खरीद सकता।” सब्जीवाले ने बताया कि लहसुन का दाम 400 रुपये प्रति किलो है। महिला ने मजाक करते हुए कहा, “सोना सस्ता हो सकता है, लेकिन लहसुन नहीं।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, और लोग राहुल गांधी के साथ-साथ बढ़ती महंगाई पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
संबंधित समाचार:
- मंहगाई: सर्दियों में बढ़े सब्जियों के भाव, सब्जी…
- सब्जियों के दाम में गिरावट, थोक महंगाई में आई कमी
- अब भी आलू बिक रहा है 38 रुपये की दर पर
- Kolkata Potato Price: आलू अभी भी बिक रहा 38 रुपये किलो
- Kolkata News: बंगाल में हरी मटर के दाम 100 के पार
- संविधान पर चर्चा ः प्रियंका गांधी की धुआंधार पारी
- Kolkata Potato Price: हड़ताल खत्म होने के बावजूद आलू…
- छिड़ी बहस ! 'इंडिया' गठबंधन की बागडोर संभालने के लिए…
- धनखड़ को बर्खास्त करने का विपक्ष का सपना चूर-चूर
- धनखड़ के खिलाफ ‘इंडिया’ लाया अविश्वास प्रस्ताव
- दीघा के जगन्नाथ मंदिर को लेकर बड़ी खबर
- ‘अदाणी’ मुद्दे पर हुए कांग्रेस-राजद सांसदों ने निकाला मार्च
- मोदी ने किया 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ
- अदाणी मामले को लेकर विपक्ष का संसद परिसर में प्रदर्शन
- राहुल गांधी 'देश द्रोही' : संबित पात्रा