मां फ्लाईओवर पर फिर हादसा, 2 की मौत | Sanmarg

मां फ्लाईओवर पर फिर हादसा, 2 की मौत

कोलकाता : रविवार तड़के माँ फ्लाईओवर पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों के नाम आनिस राणा (18) और दिलशाद आलम (22) के हैं। दोनों बहूबाजार इलाके के निवासी थे।

कैसे हुआ हादसा? : रविवार सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच, दानिस अपने बड़े भाई की बाइक लेकर निकला था। दोनों युवक चिंगड़ीहाटा से साइंस सिटी की ओर जा रहे थे। माँ फ्लाईओवर पर चढ़ते ही बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक फ्लाईओवर से नीचे सड़क पर जा गिरे। हादसे की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की समीक्षा की जा रही है, ताकि दुर्घटना की सटीक वजह का पता लगाया जा सके।

कोहरे की आशंका : पिछले कुछ दिनों से कोलकाता में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़क पर दृश्यता कम हो गई है। माना जा रहा है कि हादसे की एक वजह कोहरा भी हो सकता है। मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक कोहरे की चेतावनी जारी की है।

Visited 55 times, 55 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर