सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बेहाला में रहने वाली महज 2 साल की बच्ची आर्या ने बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इसी उम्र में ही उसने कई अवार्ड व उपलब्धियां हासिल की हैं। जब वह महज 18 महीने की थी, तब उसने यंगेस्ट सुपर टैलेंटेड किड व क्रिएटिव चैंप ऑफ इंडिया का टाइटल हासिल किया था। 2 वर्ष की उम्र में उसने इंटरनेशनल किड आइकॉन अवॉर्ड 2024 जीता। उसकी मां साइमा खातून और पिता शुभांकर ठाकुर दोनों हेल्थ वर्कर हैं और सीके बिड़ला अस्पताल में काम करते हैं। इस बारे में उसकी मां साइमा खातून ने बाताया कि कहीं भी जाते थे, तो उसे पेड़, पक्षियों व अन्य चीजों का नाम समझाते थे। उन्होंने बताया कि ऐसे में हमने उसका वीडियो बनाकर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया, जिसके बाद इसका चयन किया गया और फिर इंटरव्यू लिया गया था। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में अपनी बेटी को उपलब्धियां हासिल करता देख काफी गर्व और खुशी हो रही है।
2 साल की उम्र में ही बच्ची ने हासिल किया दुनिया में नाम
Visited 36 times, 20 visit(s) today