सोमवार को जरूरी काम है तो प्लानिंग करके घर से निकलें | Sanmarg

सोमवार को जरूरी काम है तो प्लानिंग करके घर से निकलें 

1 घंटे वार्ड स्तर पर विरोध रैली 
भाजपा के खिलाफ तृणमूल का राज्यभर में प्रदर्शन कार्यक्रम

सन्मार्ग संवाददाता 
कोलकाता : अगर सोमवार को बहुत जरूरी काम है तो बाहर निकलने से पहले प्लानिंग कर ले। ऐसा इसलिए क्योंकि 23 दिसंबर सोमवार की दोपहर 2 से 3 बजे एक घंटे तृणमूल ने विरोधी रैली का आह्वान किया है। इसके चलते जाम की समस्या हो सकती है। ऐसे में जरूरी काम पहले निपटा सकते हैं या फिर प्लानिंग कर लें। हालांकि यह वार्ड स्तर पर होगा मगर ट्रैफिक पर भी इसका असर पड़ने की पूरी संभावना जतायी जा रही है।
तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के खिलाफ 23 दिसंबर को राज्यव्यापी प्रदर्शन का शुक्रवार को आह्वान किया। भाजपा  पर संविधान निर्माता डॉ बी आर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान के विरोध में 23 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक राज्य के हर ब्लॉक और नगर पालिका के साथ-साथ कोलकाता के हर वार्ड में रैलियां आयोजित की जाएंगी।’ उन्होंने लोगों से लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट होने और भाजपा के ‘‘अत्याचार और षडंत्रों’’ का विरोध करने का आग्रह किया।
बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान अस्वीकार्य है
सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक बयान में, बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में आंबेडकर और संविधान मसौदा समिति के अन्य सदस्यों के बारे में ‘‘अपमानजनक टिप्पणी’’ की थी। ममता बनर्जी ने इस टिप्पणी को भारत के लोकतंत्र का अपमान और संविधान द्वारा निर्धारित मूल्यों पर हमला बताया। बनर्जी ने कहा, ‘‘हमारे संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान अस्वीकार्य है। इस जातिवादी भाजपा सरकार ने बार-बार हमारे लोकतंत्र पर हमला किया है।’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा की हरकतें उसके ‘‘दलित विरोधी’’ एजेंडे को उजागर कर रही हैं। शाह की टिप्पणी को ‘संविधान की बुनियाद’ पर हमला और दलित एवं आदिवासी समुदायों के साथ विश्वासघात करार देते हुए बनर्जी ने पूरे पश्चिम बंगाल के लोगों से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आज़्वान किया।

Visited 28 times, 12 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर