तृणमूल ने रास का उम्मीदवार बनाते समय किया बड़ा मंथन

साकेत को फेलेरियो के स्थान पर उतारा गया
कोलकाता : राज्यसभा के लिए उम्मीदवारों की घोषणा में तृणमूल ने काफी मंथन कर प्र्थ्थियों को उतारा है। भाषा से लेकर जिवलों का प्रतिनिधित्व तक की बात को जेहन में रखा गया है। उत्तर बंगाल को खास ध्यान में रखकर प्रकाश चिक बराइक को लाया गया जबकि पेशे से रसायन विज्ञान के प्रोफेसर समीरुल को लाना शिक्षक जगत के सशथ ही अल्पसंख्यक समुदाय को भी संकेत देना है। साकेत गोखले बराबर तृणमूल प्रवक्ता के तौर पर मुखर रहे हैं। उन्हें गिरफ्ताी तक का सामना करना पड़ा है। दूसरे वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह प्रदेश गुजरात से आते हैं। उपचुनाव में तृणमूल साकेत गोखले को मैदान में उतार रही है, बाकी और पांच उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा गया है। सूत्रों के अनुसार साकेत का नामांकन पत्र तैयार करने का काम तृणमूल के शीर्ष नेतृत्व से निर्देश मिलने के बाद ही शुरू हुआ यानी साकेत उपचुनाव लड़ेंगे जो कि लुइज़िन्हो फेलेरियो द्वारा इस्तीफा के बाद सीट खाली हुई है। उल्लेखनीय है कि साकेत को कई आरोपों में कई बार गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ ईडी ने भी कार्रवाई की थी। हालांकि, तृणमूल ने इस घटना को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार दिया।
दीदी ने कहा है, बंगाल के अधिकारों के लिए आवाज उठाओ – समीरुल
रास चुनाव के लिए तृणमूल के एक उम्मीदवार समीरुल ने बीरभूम में नो वोट फॉर बीजेपी कैंपेन का नेतृत्व किया था। पेशे से रसायन शास्त्र के प्रोफेसर का मुख्य कार्य पिछड़े वर्गों को संगठित करना है। उनके संगठन ने कोविड के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए कई पहल की। 35 वर्षीय प्रोफेसर ने कभी भी सड़क पर उतरकर सक्रिय रूप से तृणमूल आंदोलन में भाग नहीं लिया लेकिन फिर भी सीधे रास के लिए उम्मीदवार बन गये। समीरुल बीरभूम के रामपुरहाट के दुनीग्राम से हैं। समीरुल ने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) ने मुझसे कहा है कि हमें बंगाल के अधिकारों और पिछड़े लोगों के अधिकारों के बारे में और जोर से आवाज उठानी चाहिए, मैं यही करना चाहता हूं। सोमवार को वे विधानसभा में आये और उन्होंने कहा, राज्यसभा एक अलग जगह है। मैं वहां काम करने की तैयारी कर रहा हूं। मैं कुर्मी, आदिवासी, अल्पसंख्यक सभी के लिए कहूंगा, मैं जनता का प्रतिनिधि हूं।
मास्टरस्ट्रोक चाय उद्योग के मेहनती नेता हैं प्रकाश
राज्यसभा के लिए नए उम्मीदवारों में तृणमूल का एक और मास्टरस्ट्रोक चाय उद्योग के मेहनती नेता प्रकाश चिक बराइक हैं।
डुआर्स चाय सर्कल के लोकप्रिय नेता प्रकाश अलीपुरदुआर तृणमूल के जिला अध्यक्ष हैं। ये विभिन्न मुद्दों पर चाय श्रमिकों के आंदोलन को संगठित करने या उनके विकास के लिए विभिन्न सरकारी परियोजनाओं का लाभ दिलाने में बहुत सक्रिय हैं। उत्तर बंगाल में भाजपा नेताओं का मुकाबला करने के लिए वे तैयार हैं।
कल होगा नामांकन
विधानसभा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कल 12 जुलाई को तृणमूल के 6 उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे। तृणमूल की तरफ से प्रस्तावक की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी है तथा 12 जुलाई को बची हुई प्र​क्रिया पूरी हो जायेगी। इधर, भाजपा की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।
निर्विरोध जीत जायेगी तृणमूल या भाजपा उतारेगी 1 से अधिक उम्मीदवार ?
पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में तृणमूल के 215 विधायक हैं और भाजपा के कई विधायक तृणमूल में शमिल भी हुए लेकिन अभी तक सदन से इस्तीफा नहीं दिया है। भाजपा के विधानसभा में 75 विधायक हैं। अगर भाजपा एक से अधिक सीट पर उम्मीदवार देती है तो मुकाबला संभव है वरना अगर एक उम्मीदवार भाजपा देती है तो निर्विरोध तृणमूल कांग्रेस जीत सकती है। एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 42 मताें की जरूरत है। वहीं सात सीटों में से एक सीट पर उप निर्वाचन हो रहा है जो कि तृणमूल के कब्जे में है।

शेयर करें

मुख्य समाचार

Weather Update: बंगाल में भीषण गर्मी के बीच आज 3 जिलों में बदलेगा मौसम, कहां-कहां होगी बारिश ?

कोलकाता: बंगाल में लोगों को लू और गर्म हवा का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी की लहर अभी कम आगे पढ़ें »

Viral Video: नेपाल ने एयरपोर्ट पर वेस्टइंडीज टीम के लिए भेजा छोटा हाथी

काठमांडू: वेस्टइंडीज की नेशनल क्रिकेट टीम नेपाल में टी20 सीरीज खेलने पहुंची। जिसका पहला मैच 27 अप्रैल को है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक आगे पढ़ें »

ऊपर