‘शॉर्ट स्ट्रीट’ का नाम हुआ ‘सेंट जेवियर्स सरणी’ | Sanmarg

‘शॉर्ट स्ट्रीट’ का नाम हुआ ‘सेंट जेवियर्स सरणी’

सीएम ममता ने की घोषणा

कोलकाता: इस साल सीएम ममता बनर्जी ने अनोखे अंदाज में अपना क्रिसमस गिफ्ट पेश किया। गुरुवार को सेंट जेवियर्स कॉलेज में क्रिसमस उत्सव के दौरान उन्होंने ‘शॉर्ट स्ट्रीट’ का नाम बदलकर ‘सेंट जेवियर्स सरणी’ करने की घोषणा की। ब्रिटिश काल में शॉर्ट स्ट्रीट एक यहूदी इलाका था लेकिन बंगाली भी वहां रहते थे। रॉडन स्ट्रीट और कैमक स्ट्रीट के बीच पार्क स्ट्रीट के समानांतर चलने वाला शॉर्ट स्ट्रीट सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूलों के पास से गुजरता है। एक समय था जब ब्रिटिश अधिकारियों के साथ प्रसिद्ध बंगाली जैसे डॉ. नीलरतन सरकार, ‘कालाजार’ के प्रसिद्ध डॉ. यूएन ब्रह्मचारी, नगर निगम आयुक्त रहे ए.डी. खान और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के भाई डॉ. शरत चंद्र बोस जैसे दिग्गज यहां रहा करते थे। अब इस सदियों पुरानी सड़क का नाम बदलकर सेंट फ्रांसिस जेवियर्स स्ट्रीट कर दिया गया है। वे 15वीं सदी के ईसाई धर्मगुरु थे। वे एक कैथोलिक मिशनरी और संत थे, जिन्होंने सोसाइटी ऑफ जीसस की सह-स्थापना की और पुर्तगाली साम्राज्य के प्रतिनिधि के रूप में जापान, बाद में भारत, ब्रिटिश कलकत्ता में पहले ईसाई मिशन का नेतृत्व किया। पूरे देश में सेंट जेवियर्स कॉलेजों और स्कूलों के नाम उन्हीं के नाम पर रखे गये हैं।

Visited 10 times, 10 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर