काशीपुर थाना इलाके की घटना
असली डॉक्टर की शिकायत पर पकड़ा गया नकली डॉक्टर
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में असली डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने एक नकली डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। घटना काशीपुर थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम सुनील कुमार साव है। पुलिस ने उसे उत्तर 24 परगना के हालीशहर इलाके से पकड़ा है। गुरुवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 24 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले रुस्तमजी पारसी रोड स्थित गवर्नमेंट हाउसिंग के रहनेवाले डॉ.सुनील साव ने एक अन्य सुनील कुमार साव के खिलाफ जालसाजी की शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि अभियुक्त सुनील कुमार साव ने उनके मेडिकल रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल कर मध्यमग्राम नगरपालिका में मेडिकल ऑफिसर की नौकरी प्राप्त कर ली है। यही नहीं अभियुक्त वहां पर नौकरी भी कर रहा है। उक्त शिकायत के आधार पर पीड़ित व्यक्ति और अभियुक्त के दस्तावेजों की जांच करने पर पता चला कि उसने जालसाजी की है। इसके बाद ही पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर पता कर रही है कि उसने कैसे जालसाजी को अंजाम दिया था।