Rajsthan News: चोरों ने लूटा दो करोड़ का ऐपल फोन और 80 लाख का सामान | Sanmarg

Rajsthan News: चोरों ने लूटा दो करोड़ का ऐपल फोन और 80 लाख का सामान

Rajsthan-News-Thieves-looted-Apple-phone

जयपुर : जयपुर में चोरों ने दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है, जिसमें करीब तीन करोड़ रुपये का सामान चोरी हो गया। इन घटनाओं में पुलिस अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। पहली घटना जवाहर नगर इलाके में स्थित हॉट स्पॉट नामक मोबाइल शॉप में हुई। चोरों ने सुबह करीब चार बजे दुकान के शटर को लोहा की छड़ से उठा कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीन चोर अपनी मुंह ढके हुए मोटरसाइकिल से दुकान के बाहर पहुंचे। दो चोर दुकान के अंदर घुसे और करीब बीस मिनट तक शॉप में रखे ऐपल के मोबाइल फोन, टैबलेट्स और अन्य गैजेट्स को बड़े बैग और बोरे में भर लिया। दिलचस्प बात यह है कि चोरों ने सिर्फ ऐपल के उत्पाद ही चुराए, जबकि दुकान में अन्य कंपनियों के गैजेट्स भी थे। चोरी की कुल कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस अब चोरों के स्केच बना कर उनकी तलाश कर रही है।

 

घर से 80 लाख का सामान गायब
जयपुर के बिंदायका थाना इलाके में एक और बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। यह घटना 1 नवंबर की रात की है, जब एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर स्मृति अग्रवाल अपने परिवार के साथ दीपावली मनाने मुजफ्फरनगर गई हुई थीं। जब परिवार घर वापस लौटा, तो देखा कि घर का दरवाजा खुला था और घर का सामान बिखरा पड़ा था। जब जांच की गई तो पता चला कि अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने, बर्तन और अन्य कीमती सामान गायब थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 80 लाख रुपये थी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, चार बदमाश रात करीब 2:33 बजे घर में घुसे और 2:50 बजे तक चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। यानी कुल सत्रह मिनट के भीतर चोरों ने घर का कीमती सामान लूट लिया। पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है। दोनों घटनाओं में चोरों का हौसला इतना बढ़ा हुआ था कि उन्होंने दिनदहाड़े और रात के वक्त भी बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस अब इन वारदातों के संदिग्धों की तलाश में है, लेकिन अभी तक किसी भी चोर का कोई पता नहीं चल सका है।

Visited 147 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर