यूपी में मवेशी से टकराने के बाद मालगाड़ी के डिब्बे हुए अलग | Sanmarg

यूपी में मवेशी से टकराने के बाद मालगाड़ी के डिब्बे हुए अलग

train coaches separated after

गोंडा: गोंडा-बुधवल रेलवे लाइन पर  को गुरूवार एक घटना में आवारा मवेशियों के इंजन से टकराने के बाद एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बे अलग हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मैजापुर और कर्नलगंज रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक, गिरीश कुमार सिंह के अनुसार, मवेशी से मामूली टक्कर के कारण ट्रेन के इंजन का हॉज पाइप खुल गया, जिससे कुछ डिब्बे पीछे छूट गए। उन्होंने बताया कि गार्ड कोच पीछे रह गए डिब्बों में था, और चालक ने आपातकालीन स्थिति का सामना करते हुए ट्रेन रोक दी। इस घटना के तुरंत बाद, गार्ड और गेट मैन ने कर्नलगंज रेलवे स्टेशन और रेलवे कंट्रोल कमांड को सूचित किया। सूचना मिलने पर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे में अलग हुए डिब्बों को जोड़कर मालगाड़ी को फिर से रवाना कर दिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, और रेलवे अधिकारियों ने स्थिति को जल्दी संभाल लिया।

Visited 64 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर