पूजा से पहले एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ ने 5 साल का रिकार्ड तोड़ा | Sanmarg

पूजा से पहले एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ ने 5 साल का रिकार्ड तोड़ा

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट ने इस साल दुर्गापूजा की जल्दी शुरुआत के चलते सितंबर महीने में पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा यात्री संख्या दर्ज की। सितंबर में शहर के एयरपोर्ट से 16.8 लाख यात्रियों ने सफर किया, जो केवल 2019 के मुकाबले कम है, तब 17.4 लाख यात्रियों ने एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया था। संयोगवश, 2019 में भी दुर्गापूजा की शुरुआत अक्टूबर के पहले हफ्ते में हुई थी। एयरपोर्ट निदेशक, पर्वत रंजन बेउरिया ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि हुई है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यात्रियों को एयरपोर्ट पर किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, हमने अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया है। इसके साथ ही, पीक आवर्स में किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए हमने डिजियात्रा लेन को मैन्युअल प्रवेश के लिए भी खोल दिया है ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

आंकड़ों पर एक नजर : उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2023 में एयरपोर्ट से 15.6 लाख यात्रियों ने सफर किया था। कोविड के दौरान, 2020 और 2021 में दुर्गा पूजा से पहले के महीने में केवल 6 लाख और 8.9 लाख यात्रियों ने एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया था। 2022 में उड़ान प्रतिबंध हटने के बाद यह संख्या बढ़कर 13.6 लाख हो गई थी और तब से यह संख्या लगातार बढ़ रही है, हालांकि अभी तक 2019 की उच्चतम संख्या को पार नहीं कर पाई है। इस साल सितंबर में 7.7 लाख घरेलू यात्रियों ने कोलकाता के लिए उड़ान भरी, जबकि 7.3 लाख यात्रियों ने शहर से बाहर की उड़ान भरी।

इस दौरान 84,258 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोलकाता पहुंचे और 90,719 यात्रियों ने एयरपोर्ट से विदेश यात्रा की। 29 सितंबर को, 62,915 यात्रियों की संख्या के साथ एक दिन में सबसे ज्यादा यात्री फुटफॉल दर्ज किया गया, जबकि एयरपोर्ट ने प्रति दिन औसतन 55,863 यात्रियों के लिए उड़ान सेवाओं का संचालन किया।

एयरपोर्ट पर बढ़ी आने व जाने वालों की संख्या : दुर्गा पूजा मनाने के लिए अपने अलीपुर स्थित घर लौटे बंगलुरु की एक निजी कंपनी में काम करने वाले मोहन अग्रवाल ने कहा कि मैं हर साल पूजा से एक हफ्ते पहले लौटता हूं ताकि हवाई किराए में बढ़ोतरी से बच सकूं। इस साल भी मैं शनिवार को अपने परिवार के साथ लौट आया हूं और अगले कुछ दिनों तक घर से काम करूंगा। पूजा के बाद मैं तुरंत बंगलुरु लौट जाऊंगा। अक्टूबर के पहले दो हफ्तों में भी यात्रियों की भीड़ बनी रहेगी, जब त्योहारी सीजन के दौरान शहर में आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होगी और लगभग उतने ही लोग छुट्टियों के लिए शहर से बाहर उड़ान भरने की योजना बना रहे हैं। एयरपोर्ट अधिकारी ने कहा कि हम दुर्गा पूजा के दिनों में और अधिक सीआईएसएफ कर्मियों और एयरपोर्ट स्टाफ को तैनात कर रहे हैं। इसके अलावा, हम वॉशरूम का नवीनीकरण कर रहे हैं और सफाई और स्वच्छता की आवृत्ति बढ़ा रहे हैं ताकि यात्रियों को एक सहज अनुभव मिल सके।

Visited 908 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
1

Leave a Reply

ऊपर