कोलकाता: पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के विरोध में एक बार फिर ‘रीक्लेम द नाइट’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 8 सितंबर की मध्यरात्रि को हजारों महिलाएं इस अभियान के तीसरे संस्करण में शामिल होकर एक अस्पताल में हाल ही में बलात्कार और हत्या की पीड़िता चिकित्सक के लिए न्याय की मांग करेंगी। पिछले महीने की 14 तारीख को ‘रीक्लेम द नाइट’ के पहले संस्करण ने जोरदार प्रतिक्रिया प्राप्त की थी। इसके बाद, 4 सितंबर को आयोजित प्रदर्शन के दूसरे संस्करण में भी न्याय की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए। यह ताजा विरोध प्रदर्शन उस जघन्य अपराध के एक माह पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
मिल रहा व्यापक समर्थन
सामाजिक कार्यकर्ता और अभियान की शुरुआत करने वालों में से एक रिमझिम सिन्हा ने बताया, “शुरू में हमने सोचा था कि महिलाएं रात के समय कुछ स्थानों पर एकत्र होंगी, लेकिन यह आंदोलन व्यापक रूप ले लिया। लोगों ने शहर और आसपास के इलाकों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया।”
अभया के लिए न्याय’
रिमझिम सिन्हा ने यह भी कहा कि इस जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए 8 सितंबर की मध्यरात्रि को आयोजित होने वाले तीसरे ‘रीक्लेम द नाइट’ प्रदर्शन में ‘अभया के लिए न्याय’ की मांग की जाएगी। यह विरोध प्रदर्शन उस महिला चिकित्सक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने और सख्त न्याय की मांग के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनकी दर्दनाक हत्या ने पूरे समाज को हिला कर रख दिया है।
व्यापक जनसहभागिता
इस अभियान के आयोजक और सामाजिक कार्यकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार का प्रदर्शन और भी प्रभावशाली होगा और अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल होकर बलात्कार और हत्या के खिलाफ आवाज उठाएंगे।