कोलकाता : 22 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू हो रहा है। इस साल सावन की शुरुआत सोमवार से ही हो रही है। इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विशेष महत्व होता है। धार्मिक मान्यताओं के अुसार, सावन में भगवान शिव और मां गौरी धरती पर आते हैं और भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उनपर अपनी कृपा बरसाते हैं। सावन में सोमवार व्रत का भी खास महत्व है। कहते हैं कि सावन सोमवार के दिन उपवास रखने और महादेव की आराधना करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। तो अगर आप भी सावन सोमवार का व्रत रखने वाले हैं तो जान लीजिए पूजा विधि, मंत्र और मुहूर्त के बारे में।
सावन 2024 तिथि और मुहूर्त
हिंदू पंचांग के मुताबिक, सावन माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 21 जुलाई 2024 को दोपहर 3 बजकर 47 मिनट से होगा। इसका समापन 22 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर होगा। 22 जुलाई को सावन महीने की शुरुआत हो रही है और सावन समाप्त 19 अगस्त 2024 को होगी।
इस विधि के साथ करें सावन सोमवार की पूजा
सबसे पहले सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें।
सोमवार के दिन काले रंग का कपड़े बिल्कुल न पहनें।
सावन सोमवार के दिनसफेद, हरा, केसरिया या लाल-पीला रंग पहनना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।
इसके बाद अब शिवलिंग पर जल या गंगाजल और कच्चा दूध चढ़ाएं।
शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी के पत्ते, फूल और सफेद या पीली चंदन अर्पित करें।
इसके अलावा शिवलिंग पर चीनी, मिश्री, शहद, पंचामृत, सुपारी, फल और अन्य पूजा सामग्री अर्पित करें।
शिव जी के सामने घी या तेल का दीपक जलाएं।
फिर शिव चालीसा का पाठ करें।
अब शिवजी की आरती करें।
इसके बाद भगवान शिव का मंत्र जाप करें।
भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी उपासना जरूर करें।
सावन सोमवार के दिन शिवजी के इन मंत्रों का करें जाप
ॐ नमः शिवाय।
ॐ पार्वतीपतये नमः।
ऊँ हौं जूं स: ऊँ भुर्भव: स्व: ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊँ भुव: भू: स्व: ऊँ स: जूं हौं ऊँ।।
नमो नीलकण्ठाय।
ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय।
सावन सोमवार व्रत महत्व
सावन सोमवार का व्रत करने से मां गौरी और शिवजी की कृपा प्राप्त होती है। वहीं जो कुंवारी लड़कियां सावन सोमवार का व्रत रखती हैं उन्हें मनचाहा जीवन साथी की प्राप्ति होती है और शिव-गौरी जैसा दांपत्य जीवन मिलता है। सावन में महादेव के साथ मां गौरी की विधि-विधान के साथ पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
सावन 2024 सोमवार व्रत लिस्ट
पहला सावन सोमवार व्रत- 22 जुलाई 2024
दूसरा सावन सोमवार व्रत- 29 जुलाई 2024
तीसरा सावन सोमवार व्रत- 5 अगस्त 2024
चौथा सावन सोमवार व्रत- 12 अगस्त 2024
पांचवां सावन सोमवार व्रत- 19 अगस्त 2024