नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम आखिरकार नई दिल्ली वापस लौट आई है। बारबाडोस के मैदान पर फाइनल मैच जीतने के बाद टीम इंडिया वहां पर आए चक्रवाती तूफान की वजह से तुरंत रवाना नहीं हो सकी थी। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बारबाडोस से एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से सीधे दिल्ली पहुंचने के बाद होटल के लिए रवाना हो गए थे, जिसके बाद टीम 11 बजे सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पीएम आवास पहुंची थी। अब टीम इंडिया विक्ट्री परेड के लिए मुंबई पहुंच गई है।
एयरपोर्ट से विक्ट्री परेड के लिए रवाना हुए खिलाड़ी
टीम इंडिया के खिलाड़ी एयरपोर्ट से विक्ट्री परेड के लिए रवाना हो गए हैं। एयरपोर्ट से बस में सवार होकर खिलाड़ी मरीन ड्राइव जा रहे हैं। यहां ओपन बस में खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड़ निकाली जाएगी, जो वानखेड़े स्टेडियम में खत्म होगी।
एयरपोर्ट से होटल पहुंच रही टीम इंडिया
टीम इंडिया के खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से होटल की ओर पहुंच रहे हैं। भारतीय टीम का एयरपोर्ट पर जमकर स्वागत किया गया। इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नजर आए।
टीम इंडिया के विमान को मिला स्पेशल सम्मान
भारतीय टीम के विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर खास सम्मान दिया गया है। भारतीय टीम की फ्लाइट जैसे ही मुंबई पहुंची उन्हें वाटर सैल्यूट के साथ स्वागत किया गया।
Team India’s flight UK1845 got a water salute from Mumbai airport. 😍😍🔥🔥 The craze for #TeamIndia is beyond imagination! Can’t wait to see the scenes at Marine Drive #indiancricketteam #VictoryParade pic.twitter.com/Pdt8WwU6Cq
— Prathmesh Pophale 🇮🇳 (@Prath_Pophale11) July 4, 2024
मरीन ड्राइव में फैंस का सैलाब
मुंबई की सड़कों पर भारतीय टीम का इंतजार किया जा रहा है। टीम इंडिया कुछ ही देर में वहां पहुंचेगी। मरीन ड्राइव में इस वक्त लाखों की संख्या में फैंस अपने स्टार खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के खिताब के साथ देखने के लिए पहुंचे हैं।
MUMBAI IS UNABLE TO STOP RIGHT NOW. 🤯 pic.twitter.com/dichiTjUTZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024