पंचानन तल्ला, मालीपांचघड़ा, लिलुआ इलाकों में जल जमाव
जमाव के कारण सालकिया में अटकी एम्बुलेंस
हावड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में नवान्न सभागार से हावड़ा में ओपन ड्रेनेज सिस्टम को लेकर गहरा रोष जताया था। जिसके बाद गत शुक्रवार से शनिवार तक लगातार हो रही बारिश एक बार फिर हावड़ा के लिए मुसीबत का सबब बनती नजर आ रही है। हर जगह केवल जलजमाव ही देखने को मिल रहा है। हालांकि निगम का दावा है कि कई इलाकों से पानी निकल चुका है लेकिन अधिकतर इलाके अभी तक पानी में डूबे नजर आ रहे हैं। इसके कारण कई मुख्य सड़कों में जाम की स्थिति पैदा हो गई। हावड़ा का पंचाननतल्ला रोड जहां पर हल्की बारिश में ही घुटनों तक पानी जम जाता है। वहां लगातार हो रही बारिश से पानी कमर तक पहुंच गया है। लोगों को आने जाने में दिक्कतें हो रही है। कई जगह गाड़ियां लग चुकी हैं। इसके अलावा अगर बात करें मालीपांचघड़ा के नस्करपाड़ा रोड की तो वहां पर भी जलजमाव से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक और खराब सड़कें और दूसरी ओर ये जलजमाव कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। लिलुआ के कई इलाकों में भी जलजमाव की स्थिति देखी गईं। ये पटवापाड़ा, घुघुपाड़ा, गोशाला रोड कई इलाकों में भी नालियों का पानी रोड पर आ गए हैं। वहीं शनिवार की शाम को जल जमाव के कारण सालकिया इलाके में एक एम्बुलेंस कार ही अटक गई जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे धक्के मार मार कर जल जमाव से निकाला गया। इसके अलावा टिकियापाड़ा, हावड़ा रेलवे कॉलोनी, लिलुआ रेलवे कलानी, मुसलमान पाड़ा, हावड़ा स्टेशन के निकट मुखराम कनोडिया रोड समेत कई इलाकों में अब तक जल जमाव की स्थिति है।
क्या कहना है निगम के चेयरमैन का
इस बारे में निगम के चेयरमैन डॉक्टर सुजय चक्रवर्ती ने सन्मार्ग से कहा कि हावड़ा में कुछ घंटों की बारिश में जल जमाव की स्थिति जरूर देखी गई है लेकिन कुछ घंटों के बाद ही कई इलाकों से पानी निकाला जा चुका है। जिनमें टिकियापाड़ा, हावड़ा मैदान में एन एस रोड और भी कई ऐसे इलाके हैं जहां पर पानी अब तक निकल चुका है। कुछ इलाकों में अब तक जल जमाव की स्थिति है जिसे जल्द ही खत्म किया जाएगा।