कई दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, Sensex-Nifty हरे निशान में बंद | Sanmarg

कई दिनों की गिरावट पर लगा ब्रेक, Sensex-Nifty हरे निशान में बंद

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच आज शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव दिखा। भारतीय बाजार में अस्थिरता को मापने वाला सूचकांक, इंडिया VIX सोमवार को 11.27% उछलकर 20.56 पर पहुंंच गया है। यह इसके दो साल का रिकॉर्ड स्तर है। इंडिया विक्स बढ़ने का मतलब होता है कि बाजार में डर का माहौल है।

इसी का असर आज पूरे दिन भारतीय शेयर बाजार पर दिखाई दिया। भारी उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार किसी तरह हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। एक समय सेंसेक्स 600 से अधिक अंक टूट गया था। हालांकि, बाद में खरीदारी लौटने से तेजी आई। बीएसई सेंसेक्स 111.66 अंक चढ़कर 72,776.13 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 48.85 अंकों की तेजी के साथ 22,104.05 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट रही। TATA MOTORS का शेयर 8.34% टूटकर 959.40 रुपये पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें: नूडल्स खाने के बाद 4 लोगों की हालत गंभीर, नाबालिग बच्चे की हुई मौत

गिरावट के साथ खुला था शेयर बाजार
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला था। विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और एशियाई बाजारों से कमजोर रुझान के बीच घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स के शेयर में सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई।

लगातार पैसा निकाल रहे हैं विदेशी निवेशक
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाली रहा और शुद्ध रूप से 2,117.50 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे थे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.53 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Visited 31 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर