CBSE Board 10th Result 2024: 10वीं कक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक | Sanmarg

CBSE Board 10th Result 2024: 10वीं कक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के थोड़ी देर बाद 10वीं कक्षा के नतीजे भी आज घोषित कर दिए हैं। 10वीं कक्षा के नतीजे छात्र आधिकारिक वेबसाइट – cbseresults.nic.in और cbse.gov.in – और डिजीलॉकर सहित अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

इस साल CBSE Board 10वीं के परिणाम में कुल पास प्रतिशत 93.60 % दर्ज किया गया। इस साल परीक्षा में कुल 22,38,827 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 20,95,467 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की। पिछले साल के मुकाबले इस साल पास प्रतिशत 0.48% बढ़ा है। बता दें कि 2023 में 10वीं कक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.12% था।

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट:

स्टेप 1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर, CBSE 10th Result Direct Link’ या ‘CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
स्टेप 4: आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।
स्टेप 5: छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकें।

15 फरवरी से 13 मार्च तक हुई थी परीक्षा

सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 के बीच हुईं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की गईं. दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थीं। सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है।

 

Visited 175 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर