नई दिल्ली: IPL 2025 में Impact Player नियम को खत्म किया जा सकता है। पिछले सीजन इस रूल को IPL में लागू किया गया था। मौजूदा सीजन में कई हाईस्कोरिंग मुकाबलों के बाद यह नियम सवालों के घेरे में आ गया है। रोहित शर्मा और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ी भी इस पर सवाल उठा चुके हैं। कई एक्सपर्ट्स ने भी कहा है कि गेंदबाजों पर इस नियम का विपरीत असर हो रहा है।
आईपीएल 2024 में 8 बार टीमों ने 250 के आंकड़े को पार किया है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम से टीमों को एक अतिरिक्त खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में खिलाने का मौका मिल रहा है, जिससे बल्लेबाज बेखौफ होकर खेल रहे हैं। गेंदबाजों के सामने आ रही मुश्किलों को देखते हुए इस नियम को हटाने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इस बीच BCCI सचिव जय शाह ने कहा है कि आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम प्रयोग के तौर पर लागू किया गया था और सभी स्टेकहोल्डर्स चाहेंगे तो इस पर दोबारा विचार किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: दार्जिलिंग जाने के लिए नहीं मिल रहा टिकट ? हावड़ा से स्पेशल ट्रेन का ऐलान
‘इम्पैक्ट प्लेयर नियम परमानेंट नहीं’
जय शाह ने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम परमानेंट नहीं है। हम टी20 वर्ल्ड कप के बाद इसके भविष्य को लेकर फैसला करेंगे। बीसीसीआई सचिव ने कहा, “वर्ल्ड कप के बाद हम खिलाड़ियों, टीमों और ब्रॉडकास्टर्स से मिलकर भविष्य के बारे में फैसला लेंगे। यह परमानेंट नियम नहीं है और मैं यह भी नहीं कह रहा कि हम इसे खत्म कर देंगे।”