कोलकाता: संदेशखाली मामले में अब नया सियासी मोड़ आ गया है। यहां की रहने वाली तीन महिलाओं में से एक ने TMC नेताओं पर से दुष्कर्म के आरोप को वापस ले लिया। उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली की रहने वाली इन तीनों महिला ने आरोप वापस लेते हुए बताया कि उसके साथ यौन अपराध नहीं हुआ था। BJP ने उनसे एक खाली कागज पर साइन करवाकर जबरन केस दर्ज करवाया। अब इस मामले में TMC चुनाव आयोग जाएगी।
BJP पर TMC का निशाना
TMC नेता शशि पांजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संदेशखाली की घटना में जिन महिलाओं ने बयान पर हस्ताक्षर किया है, उनसे जबरदस्ती साइन करवाए गए हैं। उन महिलाओं ने खुद यह बात कही है कि उनकी इज्जत को उछाला गया है। महिलाएं अब जब अपना FIR वापस लेना चाहती हैं तो उन्हें धमकाया जा रहा है। इनमें से कुछ महिलाओं का कहना है कि दिल्ली से कोई रेखा शर्मा संदेशखाली आईं थी और उन्होंने हमसे जबरदस्ती साइन करवाया।
ये भी पढ़ें: WB Weather Update: बंगाल के 9 जिलों में काल बैसाखी का अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश
रेखा शर्मा के खिलाफ EC जाएगी TMC
टीएमसी नेता ने आगे कहा कि रेखा शर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग(NCW) की चेयरपर्सन हैं। हम उनके खिलाफ चुनाव आयोग जायेंगे और शिकायत दर्ज करवाएंगे। बता दें कि जिस महिला ने BJP पर जबरदस्ती साइन करवाने के आरोप लगाए हैं, उसका कहना है कि आवास योजना में मेरा नाम जोड़ने के बहाने से उससे हस्ताक्षर करवाए गए।