WBCHSE Results 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 90% स्टूडेंट्स पास | Sanmarg

WBCHSE Results 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 90% स्टूडेंट्स पास

कोलकाता: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने राज्य में 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद(WBCHSE) ने कहा छात्रों को शुक्रवार (10 मई) से रिजल्ट और सर्टिफिकेट मिलना शुरू हो जायेगा।

इस साल करीब 69 दिन बाद 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया है। बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस बार पास हुई लड़कियों की संख्या लड़कों के मुताबिक ज्यादा है। दोपहर 3 बजे से छात्र ऑनलाइन रिजल्ट देखे सकते हैं। इस बार कुल 90 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास किया है। पूर्वी मेदिनीपुर में सबसे बढ़िया रिजल्ट रहा। उसके बाद दक्षिण 24 परगना, पश्चिम मेदिनीपुर, कलिम्पोंग, कोलकाता, उत्तर 24 परगना, नदिया, हावड़ा, हुगली, बीरभूम हैं।

टॉप 10 में हुगली-बांकुड़ा के स्टूडेंट्स का शानदार प्रदर्शन

शिक्षा परिषद के अनुसार इस साल छात्राओं की संख्या अधिक है। प्रत्येक 100 में से 44 लड़के और 56 लड़कियां। टॉप टेन में 58 स्टूडेंट्स हैं। इनमें से अधिकतर 13 छात्र-छात्राएं हुगली से हैं। उसके बाद बांकुड़ा में 10 छात्रों को मेरिट लिस्ट में जगह मिली है। इस साल करीब 7,64,448 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 6,79,784 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। करीब 90 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। पास हुए छात्रों में सबसे ज्यादा पूर्वी मेदिनीपुर के हैं। वहीं, कोलकाता को पांचवां स्थान मिला है।

ये भी पढ़ें: सैम पित्रोदा के नस्लीय बयान पर PM मोदी ने कांग्रेस-राहुल गांधी को घेरा

सबसे ज्यादा साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स हुए पास

बोर्ड के अनुसार, 22.38 प्रतिशत को बच्चों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिले। 8.47 प्रतिशत को 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले। आर्ट्स स्ट्रीम में उत्तीर्ण दर 88.2 प्रतिशत है जबकि साइंस में 97.19 प्रतिशत और कॉमर्स विभाग में 96 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बता दें कि ऑनलाइन रिजल्ट 3 बजे से जारी होगा।

West Bengal HS result 2024: ऐसे रिजल्ट करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर, ‘परिणाम’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • फिर ‘परिणाम’ अनुभाग में, ‘उच्च माध्यमिक परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
  • इतना करते ही आपकी पश्चिम बंगाल एचएस मार्कशीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • अब मार्कशीट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ और उपयोग के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।

Visited 91 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर