मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में वोटिंग के दौरान TMC बूथ अध्यक्ष और BJP प्रत्याशी में झड़प | Sanmarg

मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में वोटिंग के दौरान TMC बूथ अध्यक्ष और BJP प्रत्याशी में झड़प

मुर्शिदाबाद: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज बंगाल की 4 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस दौरान मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में एक मतदान केंद्र पर TMC के बूथ अध्यक्ष गौतम घोष और BJP प्रत्याशी धनंजय घोष के बीच झड़प हो गई। घोष जंगीपुर से BJP का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

वोटरों को प्रभावित करने का आरोप

जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र में तृणमूल नेताओं पर मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप लगाए गए हैं। बता दें बातचीत के दौरान गौतम घोष की बीजेपी उम्मीदवार से नोकझोंक हो गई। पूरी घटना मीरग्राम प्राइमरी स्कूल के बूथ नंबर 44 पर हुई, जहां BJP उम्मीदवार और ब्लॉक TMC अध्यक्ष गौतम घोष दोनों मौजूद थे।

TMC बूथ अध्यक्ष पर धमकी देने का आरोप

BJP उम्मीदवार ने दावा किया कि मैं यहां एक उम्मीदवार के रूप में आया था और मैं बूथ के 100 मीटर के भीतर एक ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष ने मुझे धमकी देनी शुरू कर दी। अगर एक उम्मीदवार के साथ ऐसा व्यवहार किया जा सकता है, तो आम लोगों के साथ क्या हो सकता है? हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे।

ये भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: आज तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान जारी, PM मोदी-खरगे ने डाला वोट

BJP पर TMC नेता ने भी लगाया आरोप

दूसरी ओर TMC नेता भी BJP उम्मीदवार के खिलाफ उनके ब्लॉक अध्यक्ष को कथित तौर पर डराने-धमकाने और हमला करने की शिकायत दर्ज कराई।

सुबह 11 बजे तक 25.41 फीसदी वोटिंग

लोकसभा चुनावों के तीसरे फेज के तहत सुबह 11 बजे तक 25.41 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक असम में 27.34 फीसदी, बिहार में 24.41 फीसदी, छ्त्तीसगढ़ में 29.90 फीसदी, दादरा एंव नगर हवेली और दमन एवं दीउ में 24.69 फीसदी, गोवा में 30.94 फीसदी, गुजरात में 24.35 फीसदी, कर्नाटक में 24.48 फीसदी, मध्य प्रदेश में 30.21 फीसदी, महाराष्ट्र में 18.18 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 26.12 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 32.82 फीसदी मतदान हुआ है।

Visited 29 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर