चौथे चरण के मतदान में तैनात होंगी केंद्रीय बल की 578 कंपनी | Sanmarg

चौथे चरण के मतदान में तैनात होंगी केंद्रीय बल की 578 कंपनी

कोलकाता : राज्य के आठ लोकसभा क्षेत्रों में 13 मई को होने जा रहे चौथे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने केंद्रीय बल की 578 कंपनियां तैनात करने का निर्णय लिया है। चौथे चरण के दौरान बहरमपुर, कृष्णनगर, राणाघाट, बर्दवान पुर्व, बर्दवान- दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम लोकसभा क्षेत्र में आम चुनाव होंगे। चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार राज्य में वर्तमान केंद्रीय बल की कुल 596 कंपनियां तैनात हैं। इनमें से 406 कंपनियां 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान के दौरान मालदह उत्तर, मालदह दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में तैनात की जाएंगी। जबकी 14 कंपनियों को उत्तर बंगाल के 6 लोक सभा क्षेत्रों में हुए पहले दो चरण के मतदान के बाद स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और चुनाव बाद हिंसा की स्थिति तैयार न हो यह सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया गया है। केंद्रीय बल की अन्य कंपनियां राज्य के अन्य जिलों में जहां मतदान शेष हैं वहां रूट मार्च कर वोटरों में कॉन्फिडेंस बिल्डिंग के कार्य में सक्रिय किया गया है। केंद्रीय बल के साथ ही चुनाव आयोग ने चौथे चरण के दौरान 150 क्यूआरटी तैनात किए जाने का प्रारंभीक निर्णय लिया है। हालांकि, चुनाव से पहले क्यूआरटी की संख्या में इजाफा किया जाएगा। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग भी की जाएगी।

Visited 48 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर