इजराइल को झटका, UN में भारत ने फिलिस्तीन का किया समर्थन | Sanmarg

इजराइल को झटका, UN में भारत ने फिलिस्तीन का किया समर्थन

नई दिल्ली: इजराइल और फिलिस्तीन को लेकर UN में भारत ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, भारत ने यूनाइटेड नेशन में इजराइल और फिलिस्तीन के लिए 2 राज्य समाधान का समर्थन किया। संयुक्त राष्ट्र की एक बैठक में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कांबोज ने कहा कि भारत 2 राज्य समाधान का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां फिलिस्तीन के लोग सुरक्षित सीमा के भीतर एक स्वतंत्र देश में रह सकेंगे। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन के आवेदन पर पुनर्विचार करने की बात कही। भारत का ये कदम इजराइल के लिए एक झटका है, जबकि इजराइल के प्रधानमंत्री फिलिस्तीनी राज्य को खतरे के रूप में देखते हैं। बता दें कि फिलिस्तीन ने पिछले दिनों UN की सदस्यता के लिए आवेदन किया था, जो अमेरिका के वीटो के चलते पास नहीं हो सका था। कांबोज ने कहा कि हम आशा करते हैं कि उचित समय पर इस पर पुनर्विचार किया जाएगा और संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बनने के फिलिस्तीन के प्रयास को समर्थन मिलेगा।

भारत ने हमास को भी लताड़ा 
बैठक के दौरान भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कांबोज ने हमास की भी निंदा की। 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल के ऊपर हमास ने हमला किया था। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को सही नहीं ठहराया जा सकता है। आतंकवाद के खिलाफ भारत हमेशा रहा है। हम सभी बंधकों को बिना शर्त रिहाई की मांग भी करते हैं। कांबोज ने गाजा में अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानवीय कानूनों का पालन करने को कहा।

फिलिस्तीन की आगे भी करते रहेंगे मदद
बातचीत के दौरान कांबोज ने गाजा में लोगों के लिए सहायता बढ़ाने को भी कहा। उन्होंने कहा, स्थिति सुधारने के लिए लोगों की सहायता करना जरूरी है। गाजा के लोगों की मानवीय सहायता तुरंत बढ़ाए जाने की जरूरत है। उन्होंने सभी से साथ आने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा, हम इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के प्रयासों का स्वागत करते हैं। भारत ने फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता प्रदान की है और आगे भी करता रहेगा।

Visited 73 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर