रांची: झारखंड बोर्ड (JAC) ने कक्षा 12वीं 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने साइंस, काॅमर्स, आर्ट्स और वोकेशनल परीक्षा के नतीजों की घोषणा की है। इस साल 85.48% पास हुए हैं। जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jacresults.com या jharresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल झारखंड बोर्ड परीक्षा में कुल 7,66,500 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 3,44,822 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल थे। झारखंड बोर्ड इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी 2024 तक राज्य के विभन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट ?
पिछले साल 2023 में साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 23 मई को आया था। जबकि काॅमर्स और आर्ट्स के नतीजे करीब 1 हफ्ते बाद घोषित हुए थे। इंटरमीडिएट साइंस स्ट्रीम का पासिंग पर्सेंटेज 81.45 फीसदी रिकॉर्ड किया गया। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में पासिंग पर्सेंटेज 88.6% और आर्ट्स में 95.9% स्टूडेंट्स पास हुए।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: रिंकू सिंह को लेकर शाहरुख खान ने दिया बड़ा बयान
JAC 12th Result 2024 ऐसे चेक करें
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएंहोम पेज पर JAC 12th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें
यहां रोल नंबर और बाकी जरुरी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें
स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा
झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं स्ट्रीम वाइज रिजल्ट 2024
इंटर परीक्षा की साइंस स्ट्रीम में कुल 68,203 परीक्षार्थी पास हुए (72.70 %)। कॉमर्स में 23,235 स्टूडेंट्स (90.60%) और आर्ट्स में 93.16% प्रतिशत हुए हैं। वोकेशनल का रिजल्ट 89.22% रहा. तीनों संकाय को मिलाकर कुल 3,44,882 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे , जिसमें साइंस में 94,433 ,कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 छात्र शामिल थे।