Rs 20 Meal At Rail Station: अब ट्रेन में महज 20 रुपये में मिलेगा पेट भर खाना | Sanmarg

Rs 20 Meal At Rail Station: अब ट्रेन में महज 20 रुपये में मिलेगा पेट भर खाना

कोलकाता : अब ट्रेन यात्रा के दौरान खाने को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब आपको ट्रेन में सिर्फ 20 रुपये में स्वादिष्ट खाना मिलेगा। आपको यह खाना रेलवे स्टेशन पर ही मिलेगा। यह खाना स्टेशन के प्लेटफार्मों पर कियोस्क से उपलब्ध है। ट्रेन यात्रियों को अब लजीज व्यंजन के लिए सिर्फ 20 रुपये चुकाने होंगे। भोजन के अलावा ठंडा पानी भी मिलेगा। रेलवे ने बताया कि गर्मी के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। रेलवे के मुताबिक, ये कियोस्क कुछ प्लेटफॉर्म पर लंबी दूरी की ट्रेनों के जनरल सेकेंड क्लास और स्लीपर क्लास के स्टॉपेज के पास लगाए गए हैं। पूर्वी रेलवे के अंतर्गत हावड़ा, बर्दवान, रामपुरहाट, मालदा, भागलपुर, दुर्गापुर, जसीडीह, मधुपुर और कई अन्य कियोस्क स्थापित किए गए हैं।

यात्रियों को 20 रुपये में क्या मिलेगा

विकल्प-1: 7 पुरी, आलू दम, अचार का पैकेट
विकल्प-2: पुलाव अचार के साथ नींबू चावल
विकल्प-3: अचार के साथ दही चावल
विकल्प-4: अचार के साथ इमली चावल
विकल्प-5: अचार के साथ दाल खिचड़ी

इसके अतिरिक्त, यात्री कॉम्बो भोजन का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसकी कीमत सिर्फ 50 रुपये होगी। कॉम्बो भोजन के मामले में, स्थानीय व्यंजनों पर जोर दिया जाएगा। साथ ही 200 मिलीलीटर की पानी की बोतल भी आपको सिर्फ 3 रुपये में मिल जाएगी।

Visited 44 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर