कोलकाता : महानगर में फिलहाल प्रचण्ड गर्मी पड़ रही है। रोज ही कोलकाता का तापमान 40 डिग्री और उससे अधिक पर रिकॉर्ड किया जा रहा है। इस भीषण गर्मी के बीच कोलकाता के विभिन्न इलाकों में लोडशेडिंग और लो वोल्टेज की समस्या लाेगों के लिये परेशानी का सबब बन गयी है। ना केवल कोलकाता बल्कि आस-पास के इलाकों जैसे कि सॉल्टलेक और न्यूटाउन में भी घण्टों लोडशेडिंग की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं। रुक-रुक कर हो रही लोडशेडिंग से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
कोलकाता में भी हो रही समस्या : महानगर के जादवपुर इलाके में बिजली आपूर्ति को लेकर समस्या देखी गयी। लगभग एक घण्टे बिजली गुल रहने से लोग परेशान हुए। इसके अलावा पाठकपाड़ा रोड, पंचशायर, टोबिन रोड, बांगुड़ एवेन्यू, मैंडेविले गार्डेन समेत विभिन्न इलाकों में लोग बिजली गुल हाेने और लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा हावड़ा के बेलूड़ और कोना बाईपास पर भी लाे वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हाे रहे हैं।
ए.सी. का अधिक इस्तेमाल है कारण
सीईएससी के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि लोग ए.सी. खरीदने का आवेदन नहीं दे रहे हैं जबकि ए.सी. का पुरजोर इस्तेमाल किया जा रहा है। गत 1 मार्च से 15 अप्रैल तक डेढ़ लाख से अधिक ए.सी. बिक्री हुए हैं जबकि केवल 34,000 ए.सी. के लिये ही आवेदन दिया गया है। बाकी ए. सी. बगैर अनुमोदन के ही चलाये जा रहे हैं।