Bowbazar Building Collapse : गार्डनरिच के बाद अब बहूबाजार में मकान का हिस्सा ढहा | Sanmarg

Bowbazar Building Collapse : गार्डनरिच के बाद अब बहूबाजार में मकान का हिस्सा ढहा

कोलकाता : गार्डनरिच हादसे के 15 दिन बाद कोलकाता में फिर मकान का हिस्सा गिरा। इस बार यह घटना उत्तरी कोलकाता के बहूबाजार में हुई। मंगलवार की सुबह बहूबाजार के रामकनाई अधिकारी लेन में एक पुराने घर की दीवार समेत घर का एक हिस्सा अचानक ढह गया। प्रभावित घरों के आक्रोशित निवासियों ने शिकायत की कि उन्हें प्रोमोटर की गलतियों कीमत चुकानी पड़ी।
ठीक 15 दिन पहले 17 मार्च की रात दक्षिण कोलकाता के गार्डनरिच इलाके में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत ढह गई थी। उस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी। कुछ दिन पहले दमदम के पास एक घर का छज्जा टूटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। वहीं इस बार उत्तरी कोलकाता के बहूबाजार में भी मकान ढह गया। रहवासियों की शिकायत है कि पुराने मकान के बगल वाले मकान में प्रमोटिंग का काम चल रहा था। उस घर को तोड़ा जा रहा था। इसी दौरान उनके मकान को भी क्षति पहुंची है जिससे मकान का हिस्सा ढह गया।

 

Visited 142 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर