चुनावी बॉन्ड का पूरा डेटा अब आयेगा सामने, SBI ने EC को दी जानकारी | Sanmarg

चुनावी बॉन्ड का पूरा डेटा अब आयेगा सामने, SBI ने EC को दी जानकारी

नई दिल्ली: चुनावी बॉन्ड से जुड़ा सारा डेटा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आज चुनाव आयोग को सौंपा दिया है। आज सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर SBI ने यह जानकारी दी। SBI ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हमारी ओर से सभी आंकड़े चुनाव आयोग को दे दिए गए हैं। SBI चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि हमने कोर्ट के आदेश के मुताबिक, इलेक्ट्रोल बॉन्ड से जुड़ी सारी जानकारी तय समय सीमा यानी 21 मार्च शाम पांच बजे से पहले ही दे दी है।

सिर्फ KYC की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई

इस जानकारी में बॉन्ड का अल्फा न्यूमेरिक नंबर यानी यूनीक नंबर, बॉन्ड की कीमत, खरीददार का नाम, भुगतान पाने वाली पार्टी का नाम, पार्टी के बैंक एकाउंट की आखिरी चार डिजिट नंबर, भुगतान किए गए बांड की क़ीमत/ नंबर शामिल है। हालांकि, साइबर सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए बैंक डिटेल्स और बॉन्ड खरीदने और देने वालों की KYC की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने हवाला दिया कि सिक्योरिटी कारणों से हम हर डिटेल्स शेयर नहीं कर सकते हैं, लेकिन इतनी जानकारी शेयर कर दी गई है, जिससे किसी को कोई कंफ्यूजन नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: Dhar Bhojshala: सरस्वती मंदिर है या मस्जिद ? हाईकोर्ट के आदेश पर ASI करेगी सर्वे

बता दें कि चुनावी बॉन्ड पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने चुनाव आयोग को सही आंकड़ा जारी नहीं किया था। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर एसबीआई को फटकार लगाई थी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने पूछा था कि क्या बैंक को कोर्ट का फैसला समझ नहीं आता? चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने साफ तौर से निर्देश दिया कि एसबीआई 21 मार्च की शाम 5 बजे से पहले बॉन्ड से जुड़े सभी डेटा चुनाव आयोग को सौंपे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बॉन्ड का तमाम डेटा चुनाव आयोग को सौंप दिया। अब यह चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Visited 41 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर