नई दिल्ली: देश की दिग्गज IT फर्म के फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति के पोते करोड़पति बन गये हैं। अपने चार महीने के पोते एकाग्र रोहन मूर्ति को नारायण मूर्ति ने करीब 240 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का कंपनी के शेयर गिफ्ट कर दिया है। शेयर बाजार में दाखिल नियामक फाइलिंग के अनुसार 77 वर्षीय नारायण मूर्ति ने गत शुक्रवार को एक ऑफ-मार्केट ट्रान्सेक्शन में अपने पोते को 15 लाख शेयर याने कंपनी की 0.04% हिस्सेदारी उपहार में दी। एकाग्र का जन्म इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति के बेटे रोहन मूर्ति और बहू अपर्णा कृष्णन के घर पिछले साल 10 नवंबर को बेंगलुरु में हुआ। एकाग्र, नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के तीसरे पोते हैं।
ये भी पढ़ें: Share Market: चौतरफा बिकवाली से Sensex-Nifty में बड़ी गिरावट
नारायण मूर्ति के पास बची कितनी हिस्सेदारी ?
इन्फोसिस के 77 वर्षीय संस्थापक ने ऑफ-मार्केट लेनदेन में अपने पोते को शेयर गिफ्ट में दिए। इसके बाद Infosys में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी 0.36 प्रतिशत या 1.51 करोड़ से अधिक शेयरों तक गिर गई।