टॉप 10 कंपनियों में 6 के मार्केट कैप में दो लाख करोड़ का उछाल | Sanmarg

टॉप 10 कंपनियों में 6 के मार्केट कैप में दो लाख करोड़ का उछाल

stock-markets

नयी दिल्लीः पिछले सप्ताह देश की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में 6 का मार्केट कैप 2,03,116.81 करोड़ रुपये उछल गया। इनमें सबसे ज्यादा लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक रहे।

किन-किन का बढ़ाः रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक में बढ़त दर्ज हुई।

किनका गिराःभारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर को गिरावट की स्थिति का सामना करना पड़ा।

किसका कितना बढ़ाः टीसीएस का मार्केट कैप 62,574.82 करोड़ रुपये बढ़कर 16,08,782.61 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 45,338.17 करोड़ बढ़कर 14,19,270.28 करोड़ रुपये हो गया। इंफोसिस का 26,885.8 करोड़ रुपये बढ़कर 7,98,560.13 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 26,185.14 करोड़ रुपये बढ़कर 17,75,176.68 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय स्टेट बैंक का 22,311.55 करोड़ रुपये बढ़कर 7,71,087.17 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 19,821.33 करोड़ रुपये बढ़कर 9,37,545.57 करोड़ रुपये हो गया।

किसका कितना घटाः भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 16,720.1 करोड़ रुपये घटकर 9,10,005.80 करोड़ रुपये और आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 7,256.27 करोड़ रुपये घटकर 5,89,572.01 करोड़ रुपये रह गया।

Visited 35 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर