पहली बार ‘पॉलिटिकल रैंप’ देखने को मिलेगा
कोलकाता: राज्य में रविवार को पहली बार ‘पॉलिटिकल रैंप वॉकिंग’ देखने को मिलेगा। संभवतः इस देश में भी पहली बार। उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उम्मीद के मुताबिक, ‘जन गर्जन सभा’ को लेकर अब तृणमूल खेमे मेंसरगर्मी चरम पर है। तृणमूल ने आधिकारिक तौर पर ब्रिगेड को लेकर विशेष ‘ट्रेलर’ लॉन्च किया। तीन बड़े मंच और दो छोटे मंच बन रहे हैं। मुख्य मंच के बीच से ‘रैंप’ बनाया गया है। रैम्प करीब 330 मीटर लंबा है। इसके मध्य से हवाई जहाज की तरह दायीं और बायीं ओर दो ‘पंख’ लगभग 100 मीटर लंबे हैं। मुख्य मंच के शीर्ष से, सब कुछ एक हाइफ़न जैसा दिखता है। भाषण देते वक्त ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी उस रैंप पर चलकर भीड़ के करीब पहुंच सकते हैं। गुरुवार को तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी खुद ब्रिगेड की तैयारी देखने पहुंचे थे। इस रैली का अकर्षण ही कहिए कि शुक्रवार से ही दूर दराज से लोगों का आना शुरू हो गया है। राज्य की राजनीति में भी इस बात पर भी नजर है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी इस चुनावी माहौल में क्या संदेश देते हैं।