Bengal Budget 2024: बंगाल में कर्मश्री योजना से कैसे मिलेगा रोजगार ? | Sanmarg

Bengal Budget 2024: बंगाल में कर्मश्री योजना से कैसे मिलेगा रोजगार ?

कोलकाता: केंद्र की 100 दिन रोजगार योजना के जवाब में राज्य के बजट में ‘कर्मश्री’ नयी योजना की घोषणा की गई है। इस योजना के तहत जॉब कार्ड धारकों को 50 दिन तक काम देने की घोषणा है। यह नयी योजना इस साल मई से प्रभावी होगी। वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बजट पेश करते हुए कहा कि जॉब कार्ड वाले ही कर्मश्री योजना के अंतर्गत आ सकते हैं। इसके अलावा राज्य सरकार लोगों के 100 दिन के काम के 3700 करोड़ रुपये बकाया का भुगतान करेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही घोषणा की थी कि 21 फरवरी तक रुपये का निपटान कर दिया जाएगा। बता दें कि सौ दिन रोजगार योजना, आवास योजना सहित कई योजनाओं के फंड नहीं देने का आरोप केंद्र पर TMC लगा रही है। लंबे समय से यह तनातनी देखी जा रही है। कोलकाता से लेकर दिल्ली तक तृणमूल ने आंदोलन किया। सीएम ममता बनर्जी खुद इस मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुकी है, बावजूद कुछ नतीजा अभी तक नहीं आया। ऐसे में सीएम ने खुद 21 फरवरी तक पैसा देने की घोषणा की है। इसी कड़ी में इस बार बजट में राज्य की अपनी कर्मश्री परियोजना की घोषणा की गई है जो बेहद अहम मानी जा रही है।

पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरी

बजट में उम्दा खिलाड़ियों के लिए भी घोषणा है। ऑलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स विजेता व पदक विजेताओं को राज्य सरकार ने पुलिस में नौकरी देने की घोषणा की है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस पद तथा सरकारी विभागों में नौकरी दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि अभी हाल में एक कार्यक्रम में भी सीएम ने यह कहा था कि जो पदक विजेता हैं वे अपना बायोडाटा खेल मंत्री अरूप विश्वास को दें। अगर कोई विजेता चाहे तो वह सरकारी नौकरी कर सकता है। इससे खिलाड़ी जगत के दिग्गजों ने खुशी व्यक्त की है। उन्हें उम्मीद है कि अधिक से अधिक खिलाड़ी इसका लाभ लेंगे।

Visited 130 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर